रुद्रपुर: कोतवाली पुलिस को कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है. टीम ने कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखेड़ा के पास बहने वाली नदी के किनारे बनी दो भट्टियां नष्ट कर दी. साथ ही चार हजार लीटर लहन और ढाई सौ लीटर कच्ची शराब बरामद की है.
हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए नदी पार कर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक लम्बे समय से सूचना मिल रही थी कि बिंदुखेड़ा के पास कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है. जिसके बाद टीम ने छापेमारी की तो मौके से शराब माफिया गुरुचरण सिंह उर्फ चुन्नू फरार हो गए.
टीम ने कच्ची शराब बनाने की दो भट्टियां, उपकरण और ढाई सौ लीटर कच्ची शराब को कब्जे में लेते हुए 4 हजार लीटर लहन नष्ट किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़े: पुलिस थाने से दो साल बाद निकली कच्ची शराब, कोर्ट के आदेश पर हुआ फैसला
कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि बिंदुखेड़ा में अवैध कच्ची शराब का कारोबार फल फूल रहा है. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए ढाई सौ लीटर कच्ची शराब की दो भट्टियां और 4 हजार लीटर लहन नष्ट करते हुए फरार आरोपी गुरुचरण सिंह उर्फ चुन्नू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ शुरू कर दी है.