रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में 31 अगस्त को घर मे घुसकर फायरिंग करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने दो अवैध तमंचों व जिंदा कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
दरअसल, गगन दीप सिंह निवासी ग्राम वीरू, नगर थाना किच्छा ने पुलिस को तहरीर के माध्यम से जानकारी दी थी कि सिमरनदीप सिंह, आशु भंडारी, पिंदर लोहारिया, रविन्द्र उर्फ लल्ला, खड़क सिंह उसके साथ रंजिश रखते हैं. 31 अगस्त की रात लगभग साढ़े 10 बजे ये सभी लोग उसके घर अवैध तमंचे के साथ पहुंचे थे, जैसे ही गगन दीप सिंह ने दरवाजा खोला तो उनपर तमंचे से फायर झोंक दिया गया था.
वहीं, इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34, 504 ओर 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार को सिमरनदीप और आशु उर्फ आशुतोष को नालन्दा स्कूल के पास से दो तमंचे 12 बोर व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-अल्मोड़ा: कोविड सेंटर में बासी भोजन मिलने पर मरीजों का हंगामा, वीडियो वायरल
किच्छा कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि घर मे घुसकर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.