खटीमा: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने नेपाल बॉर्डर पर करोड़ों की लागत से खिलड़िया गांव में बन रही चार किलोमीटर सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे. खबर दिखाए जाने के बाद एसडीएम ने कार्यदाई संस्था लोक निर्माण विभाग व राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर जाकर जांच की और सड़क के सेंपल को आईटीआई रुड़की भेजा है.
ईटीवी भारत आम जनता की समस्याओं को उठाने का माध्यम बनता जा रहा है. भारत-नेपाल सीमा पर खिलड़िया गांव से नारायण नगर तक 1.51 करोड़ की लागत से चार किमी बन रही सड़क में ग्रामीणों द्वारा गुणवत्ता की शिकायत की गई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.
पढ़ें- 'मेरा गांव-मेरा वोट' अभियान के प्रसून जोशी भी मुरीद, सीएम बोले- पैतृक गांव लौटेंगे 'अपने'
ईटीवी भारत पर खबर दिखाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया और आज खटीमा एसडीएम निर्मला बिष्ट खबर का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग और राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंची. उन्होंने सड़क को अपने सामने खुदवा कर सेंपल भरवाया. उन्होंने आईटीआई रुड़की की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.