रुद्रपुर: नगर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने नगर के बिंदुखेड़ा क्षेत्र में दो कच्ची शराब की भट्टियों के साथ लगभग 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की. इस दौरान दो शराब तस्कर भागने में कामयाब रहे. फिलहाल पुलिस दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है.
बता दें कि रविवार शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बिंदुखेड़ा में बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दो कच्ची शराब भट्टियों के साथ दो सौ लीटर कच्ची शराब कब्जे में ली. साथ ही 5 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया. जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों में पवन बिंदुखेड़ा का निवासी है जबकि बंटी अर्जुनपुर रुद्रपुर का रहने वाला है.
ये भी पढ़े: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, भारत-नेपाल सीमा पर रहेगी विशेष निगरानी
वहीं कोतवाल बीसी भट्ट ने बताया कि बिंदुखेड़ा क्षेत्र में लगातार कच्ची शराब बनाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद टीम कार्रवाई करते हुए भट्ठियों को नष्ट किया.