खटीमा: वन विभाग की भूमि पर गोसीकुआं चकरपुर में किए जा पक्के निर्माण को वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की कार्रवाई की दौरान निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया. वन रेंज के चकरपुर बीट में पुलिस चौकी के नीचे वन भूमि की जमीन पर पक्के मकान की नींव डाल कर लोगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था.
एसडीओ बाबूलाल ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि चकरपुर पुलिस चौकी के पीछे कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण के लिए पक्की नीव डाली जा रही है. जिस पर वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की मदद से निर्माणाधीन मकान की नींव को तोड़ने की कार्रवाई की.
ये भी पढ़ें : सड़क निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक
इस दौरान ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध किया. जिन्हें पुलिस टीम द्वारा वहां से हटा दिया गया. जिसके बाद अवैध निर्माणाधीन मकान को तोड़कर ध्वस्त कर दिया गया.