ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के सुजल कुमार की बड़ी उपलब्धि, राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता में चयन - KHEDAKHAL SUJAL KUMAR

महबूबनगर (तेलंगाना) में आयोजित होगी राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता, 10 जनवरी से 14 जनवरी तक होंगे गेम्स

KHEDAKHAL SUJAL KUMAR
रुद्रप्रयाग के सुजल कुमार की बड़ी उपलब्धि (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 5:47 PM IST

रुद्रप्रयाग: जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय राइंका खेड़ाखाल का दसवीं के छात्र सुजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता अण्डर -17 बालक वर्ग में होने से जनपद के लिए गौरवान्वित उपलब्धि है. शीघ्र ही यह होनहार प्रतिभा का धनी छात्र 10 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक महबूबनगर (तेलंगाना) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए नज़र आऐगा.

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रभात पुण्डीर ने बताया लगातार की गई मेहनत एवं अनुशासन का परिणाम हमेशा सुखद ही रहता है. विगत पिछले कई महीनों से 1 बजे छुट्टी होने के पश्चात फिर ठीक 3.30 बजे कड़कड़ाती धूप में सुजल मैदान में पहुंच जाता था. केवल हैंडबॉल ही नहीं अन्य खेलकूद गतिविधियां भी साथ-साथ चलती रहती थी. जिसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी जैसे खेल भी शामिल है.. पर्याप्त मैदान एवं समय का अभाव होने के कारण सभी खेलों में समान फोकस नहीं हो सका. जिससे अन्य खेल पीछे होते गए. इस क्रम में कभी-कभी बारिश हो या तेज धूप प्रैक्टिस में विघ्न डालती रही, परंतु बच्चों के हौंसलों के सम्मुख मौसम एक समस्या नहीं अपितु इन बच्चों को एक मेहनती, लगनशील, कर्मठ खिलाड़ी के रूप में ढलने के लिए पड़ाव मात्र था. जिसके परिणाम स्वरूप आज विद्यालय से 8 छात्रों ने सीमित साधनों के बावजूद राज्य स्तर पर अपना लोहा मनवाया. जिसमें से सुजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता अण्डर -17 बालक वर्ग के लिए हुआ है.

प्रभात पुण्डीर ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपने बच्चों को खेल एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है. छात्र की इस सफलता पर न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे जनपद में खुशी का माहौल है. विद्यालय परिवार के साथ ही खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों ने बधाई देते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं.

रुद्रप्रयाग: जनपद के दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय राइंका खेड़ाखाल का दसवीं के छात्र सुजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता अण्डर -17 बालक वर्ग में होने से जनपद के लिए गौरवान्वित उपलब्धि है. शीघ्र ही यह होनहार प्रतिभा का धनी छात्र 10 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक महबूबनगर (तेलंगाना) में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए नज़र आऐगा.

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक प्रभात पुण्डीर ने बताया लगातार की गई मेहनत एवं अनुशासन का परिणाम हमेशा सुखद ही रहता है. विगत पिछले कई महीनों से 1 बजे छुट्टी होने के पश्चात फिर ठीक 3.30 बजे कड़कड़ाती धूप में सुजल मैदान में पहुंच जाता था. केवल हैंडबॉल ही नहीं अन्य खेलकूद गतिविधियां भी साथ-साथ चलती रहती थी. जिसमें क्रिकेट, एथलेटिक्स, कबड्डी जैसे खेल भी शामिल है.. पर्याप्त मैदान एवं समय का अभाव होने के कारण सभी खेलों में समान फोकस नहीं हो सका. जिससे अन्य खेल पीछे होते गए. इस क्रम में कभी-कभी बारिश हो या तेज धूप प्रैक्टिस में विघ्न डालती रही, परंतु बच्चों के हौंसलों के सम्मुख मौसम एक समस्या नहीं अपितु इन बच्चों को एक मेहनती, लगनशील, कर्मठ खिलाड़ी के रूप में ढलने के लिए पड़ाव मात्र था. जिसके परिणाम स्वरूप आज विद्यालय से 8 छात्रों ने सीमित साधनों के बावजूद राज्य स्तर पर अपना लोहा मनवाया. जिसमें से सुजल कुमार का चयन राष्ट्रीय विद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता अण्डर -17 बालक वर्ग के लिए हुआ है.

प्रभात पुण्डीर ने सभी अभिभावकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपने बच्चों को खेल एवं अन्य विकासात्मक गतिविधियों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है. छात्र की इस सफलता पर न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे जनपद में खुशी का माहौल है. विद्यालय परिवार के साथ ही खेल से जुड़े खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों ने बधाई देते हुए छात्र के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.