ETV Bharat / state

IIM काशीपुर में छात्रों की आवाजाही पर रोक, ऑनलाइन एग्जाम देंगे छुट्टी पर गए छात्र - kashipur latest news today

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आईआईएम काशीपुर ने छात्र-छात्राओं की परिसर से आवाजाही पर रोक लगा दी है. वहीं, छुट्टी पर गए छात्रों के लिए आईआईएम प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा देने को लेकर गाइडलाइन जारी किया है.

IIM Kashipur students will give online exam
IIM काशीपुर ने छात्रों की अवाजाही पर लगाई रोक
author img

By

Published : Jan 2, 2022, 8:51 PM IST

काशीपुर: ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए आईआईएम काशीपुर ने छात्र-छात्राओं की परिसर से आवाजाही पर रोक लगा दी है. क्रिसमस की छुट्टियों पर गए छात्र इंस्टीट्यूट में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं को अपने घर से ही ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. कॉलेज में कोरोना के तीन केस मिलने के बाद एहतियातन कॉलेज ने यह कदम उठाया है.

आईआईएम प्रशासन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि संस्थान कोविड से निपटने के लिए नियमों का पालन कर रहा है. जब छात्र वापस कैंपस में शामिल होते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाता है. क्वारंटाइन अवधि के बाद आरटीपीसीआर का परीक्षण किया जाता है. आईआईएम में हाल में क्वारंटाइन किए गए छात्रों में से तीन पॉजिटिव मिले हैं. तीनों को आइसोलेट किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 8 जनवरी को होगा ABVP का तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन, CM धामी करेंगे उद्घाटन

संस्थान की मेडिकल टीम इन छात्रों की व्यक्तिगत देखभाल कर रही है. उनकी प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है. उसी दिन से परिसर के बाहर छात्रों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. एहतियात के तौर पर संस्थान ने 674 छात्र-छात्राएं और कर्मियों का आरटीपीसीआर परीक्षण कराया, जिसमें सभी निगेटिव निकले. कोरोना प्रबंधन के लिए संचालन समिति अक्सर बैठक करती रहती है.

समिति स्थिति का मूल्यांकन करती है और यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय उपाय करती है कि परिसर कोरोना मुक्त और अच्छी तरह से संचालित हो. संस्थान की पब्लिक रिलेशन कमेटी की आयुषी झा ने बताया कि कुछ दिन बाद कॉलेज में परीक्षा होने वाली है. छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि अगर वह घर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, लेकिन दोबारा कॉलज में लौटने का मौका अगले कुछ महीनों तक नहीं मिलेगा.

काशीपुर: ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए आईआईएम काशीपुर ने छात्र-छात्राओं की परिसर से आवाजाही पर रोक लगा दी है. क्रिसमस की छुट्टियों पर गए छात्र इंस्टीट्यूट में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं को अपने घर से ही ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी. कॉलेज में कोरोना के तीन केस मिलने के बाद एहतियातन कॉलेज ने यह कदम उठाया है.

आईआईएम प्रशासन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि संस्थान कोविड से निपटने के लिए नियमों का पालन कर रहा है. जब छात्र वापस कैंपस में शामिल होते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन किया जाता है. क्वारंटाइन अवधि के बाद आरटीपीसीआर का परीक्षण किया जाता है. आईआईएम में हाल में क्वारंटाइन किए गए छात्रों में से तीन पॉजिटिव मिले हैं. तीनों को आइसोलेट किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: 8 जनवरी को होगा ABVP का तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन, CM धामी करेंगे उद्घाटन

संस्थान की मेडिकल टीम इन छात्रों की व्यक्तिगत देखभाल कर रही है. उनकी प्रगति की बारीकी से निगरानी कर रही है. उसी दिन से परिसर के बाहर छात्रों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. एहतियात के तौर पर संस्थान ने 674 छात्र-छात्राएं और कर्मियों का आरटीपीसीआर परीक्षण कराया, जिसमें सभी निगेटिव निकले. कोरोना प्रबंधन के लिए संचालन समिति अक्सर बैठक करती रहती है.

समिति स्थिति का मूल्यांकन करती है और यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय उपाय करती है कि परिसर कोरोना मुक्त और अच्छी तरह से संचालित हो. संस्थान की पब्लिक रिलेशन कमेटी की आयुषी झा ने बताया कि कुछ दिन बाद कॉलेज में परीक्षा होने वाली है. छात्र-छात्राओं से कहा गया है कि अगर वह घर जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं, लेकिन दोबारा कॉलज में लौटने का मौका अगले कुछ महीनों तक नहीं मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.