बाजपुर : ऊधमसिंह नगर जिले में स्थित बाजपुर में बीते दिनों एक महिला की मौत हो गयी थी. मौत के बाद महिला का सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेज दिया गया था. महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से स्थानीय प्रशासन एक्शन मोड में है. प्रशासन ने महिला का उपचार करने वाले निजी अस्पतालों को सैनिटाइज करने के बाद तीन दिन के लिए बंद करा दिया है.
बता दें कि बाजपुर में एक महिला काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी. लंबी बीमारी के चलते परिजनों ने महिला का बाजपुर के तीन अस्पतालों में उपचार कराया था. हालांकि महिला की हालत में सुधार न होने के चलते परिजन उसे मुरादाबाद लेकर चले गए. वहां महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के शव से सैंपल लेकर कोरोना की जांच के लिए भेज दिया गया था. महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला का उपचार करने वाले तीनों अस्पतालों को सैनिटाइज करा कर तीन दिन के लिए बंद करा दिया है.
ये भी पढ़ें: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की दुल्हन गिरफ्तार
एसडीएम एपी बाजपेयी ने बताया कि महिला का तीनों अस्पतालों में इलाज कराया गया था. इसके चलते अस्पतालों को सैनिटाइज कराकर कार्रवाई अमल में लाई गई है.