ETV Bharat / state

रुद्रपुर: पन्तनगर एयरपोर्ट के अग्निशमन बेड़े में शामिल हुआ ऑस्ट्रिया का ये हाईटेक वाहन - पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट अग्निशमन वाहन न्यूज

पन्तनगर एयरपोर्ट पर दो अग्निशमन वाहनों को रखा गया है. दोनों ही वाहनों को ऑस्ट्रिया से मंगाया गया है. बता दें कि एक अग्निशमन वाहन एक मिनट में 7 हजार लीटर पानी बाहर फेंक सकता है.

pantnagar airport rudrapur us nagar updates, रुद्रपुर पन्तनगर एयरपोर्ट अग्निशमन वाहन न्यूज
अग्निशमन बेड़े में हाईटेक वाहन.
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 6:26 PM IST

रुद्रपुर: पन्तनगर एयरपोर्ट के अग्निशमन बेड़े में हाईटेक अग्निशमन वाहन शामिल किया गया है. पन्तनगर एयरपोर्ट पर दो अग्निशमन वाहनों को रखा गया है. इनमें से एक वाहन पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए मंगवाया गया है.

क्या है इन हाईटेक अग्निशमन वाहनों की खासियत?

  • अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन पूर्ण रूप से कम्प्यूटराइज है.
  • अग्निशमन वाहन में 38 फिट लम्बे वाहन में तीन टैंक हैं.
  • टैंक में पानी की क्षमता 60 हजार लीटर, ड्राई पाउडर नाइट्रोजन टैंक पर ढाई सौ किलो की क्षमता है.
  • फोम के लिए आठ सौ लीटर का टैंक है.
  • एक अग्निशमन वाहन एक मिनट में 7 हजार लीटर पानी बाहर फेंक सकता है.
  • वाहन में चार पम्प लगे होने के चलते 1 मिनट में 6 हजार लीटर पानी टैंक में भर जाता है.
  • टैंकर में दो रूप मॉनिटर लगाए गए हैं, जिससे आसानी से आग पर काबू पाया जा सकता है.
  • हाईटेक मशीन होने के चलते वाहन अपने स्थान से 230 फिट की दूरी पर आग आसानी से बुझा सकता है.
    अग्निशमन बेड़े में हाईटेक वाहन.

यह भी पढ़ें-गदरपुर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका

बता दें कि जल्द ही दोनों अग्निशमन वाहनों को प्रयोग में लाया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि दोनों ही वाहनों को ऑस्ट्रिया से मंगाया गया है. ये दोनों वाहन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं. दोनों ही वाहनों की खूबी अन्य अग्निशनम वाहनों से भिन्न है. एक वाहन की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है.

रुद्रपुर: पन्तनगर एयरपोर्ट के अग्निशमन बेड़े में हाईटेक अग्निशमन वाहन शामिल किया गया है. पन्तनगर एयरपोर्ट पर दो अग्निशमन वाहनों को रखा गया है. इनमें से एक वाहन पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट के लिए मंगवाया गया है.

क्या है इन हाईटेक अग्निशमन वाहनों की खासियत?

  • अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन पूर्ण रूप से कम्प्यूटराइज है.
  • अग्निशमन वाहन में 38 फिट लम्बे वाहन में तीन टैंक हैं.
  • टैंक में पानी की क्षमता 60 हजार लीटर, ड्राई पाउडर नाइट्रोजन टैंक पर ढाई सौ किलो की क्षमता है.
  • फोम के लिए आठ सौ लीटर का टैंक है.
  • एक अग्निशमन वाहन एक मिनट में 7 हजार लीटर पानी बाहर फेंक सकता है.
  • वाहन में चार पम्प लगे होने के चलते 1 मिनट में 6 हजार लीटर पानी टैंक में भर जाता है.
  • टैंकर में दो रूप मॉनिटर लगाए गए हैं, जिससे आसानी से आग पर काबू पाया जा सकता है.
  • हाईटेक मशीन होने के चलते वाहन अपने स्थान से 230 फिट की दूरी पर आग आसानी से बुझा सकता है.
    अग्निशमन बेड़े में हाईटेक वाहन.

यह भी पढ़ें-गदरपुर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका

बता दें कि जल्द ही दोनों अग्निशमन वाहनों को प्रयोग में लाया जाएगा. वहीं एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह ने बताया कि दोनों ही वाहनों को ऑस्ट्रिया से मंगाया गया है. ये दोनों वाहन अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हैं. दोनों ही वाहनों की खूबी अन्य अग्निशनम वाहनों से भिन्न है. एक वाहन की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.