गदरपुर: पश्चिमी बंगाल और हरियाणा में हिंदूवादी सगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में आक्रोशित होकर हिंदूवादी संगठनों ने राष्ट्र विरोधी तत्वों का पुतला दहन किया. रविवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकताओं ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू विरोधी गतिविधियां संचालित करने वालों को दल मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.
बता दें कि पश्चिमी बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में आरएसएस कार्यकर्ता प्रकाशपाल और उसके परिवार की जघन्य हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा हरियाणा में भी बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या की गई. जिसके बाद से ही देशभर के हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्तओं में आक्रोश है. इसी कड़ी में रविवार को आक्रोषित राष्ट्रवादी विचाधारा के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गदरपुर के सकैनिया तिराहे पर राष्ट्रविरोधी तत्वों का पुतला फूंका.
पढ़ें-अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला जल्द, बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि देश में विशेषकर हिंदू परिवारों के साथ मारपीट, नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म, अपहरण, हत्याओं की घटनाएं बढ़ी हैं. इस दौरान अहिप के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव महाजन ने कहा कि कुछ षड़यंत्रकारी शक्तियां हिन्दूओं को भयभीत करने में लगी हैं. राजीव महाजन ने कहा ऐसे हालातों में महामहिम राष्ट्रपति को तत्काल प्रभाव से पश्चिमी बंगाल की ममता सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए.