ETV Bharat / state

रुद्रपुर में स्वास्थ्य विभाग का छापा, बिना सर्जन चल रहे तीन अस्पतालों की OT सील - Health Department in action

जनपद के सितारगंज ओर नानकमत्ता में चल रहे निजी अस्पतालों में बिना सर्जन के सर्जरी करने के मामले में एक्शन हुआ है.

Health department seals three hospitals OT in Rudrapur
बिना सर्जन चल रहे तीन अस्पतालों की ओटी सील
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 6:22 PM IST

रुद्रपुर: जनपद में बिना सर्जन के सर्जरी कर रहे अस्पतालों के खिलाफ आज जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने 4 निजी अस्पतालों में छापेमारी अभियान चलाया. तीन अस्पतालों में बिना सर्जन के सर्जरी करना पाया गया. मामले में टीम ने तीनों अस्पतालों की ओटी और एक पैथोलॉजी लैब को सील करते हुए नोटिस दिया है.

बिना सर्जन के ऑपरेशन !

उधम सिंह नगर जनपद में बिना सर्जन के ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ आज स्वास्थ्य महकमे ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने सितारगंज क्षेत्र में एक अस्पताल व नानकमत्ता क्षेत्र में दो अस्पतालों की ओटी को सील करते हुए अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को बढ़ावा देने की पहल, आज से लगेंगी स्टॉल

एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि सितारगंज और नानकमत्ता के निजी अस्पतालों में बिना सर्जन के ऑपरेशन किये जा रहे हैं. जिसपर आज उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिससे अस्पतालों में हड़कंम्प मच गया. इस दौरान टीम ने चार अस्पतालों में छापेमारी करते हुए भारी अनियमितता पाई. इस दौरान उन्होंने तीन अस्पतालों में ओटी को सील कर दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड से छिन गई 2021 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, ये रहे कारण

सितारगंज के न्यू लाइफ अस्पताल की ओटी के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब को भी सील किया गया है. गुरु रामदास हॉस्पिटल में भी ऑपरेशन कक्ष को सील किया गया है. नानकमत्ता हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी उपलब्ध न होने के कारण उसकी ओटी को सील करते हुए नोटिस दिया है. एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि सितारगंज और नानकमत्ता के चार अस्पतालों में आज छापेमारी की गई. जिसमें से तीन अस्पतालों द्वारा बिना सर्जन के सर्जरी करने का मामला प्रकाश में आया. तीन निजी अस्पतालों की ओटी को सील करते हुए तीनों अस्पतालों को नोटिस दिया गया है.

रुद्रपुर: जनपद में बिना सर्जन के सर्जरी कर रहे अस्पतालों के खिलाफ आज जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. इस दौरान टीम ने 4 निजी अस्पतालों में छापेमारी अभियान चलाया. तीन अस्पतालों में बिना सर्जन के सर्जरी करना पाया गया. मामले में टीम ने तीनों अस्पतालों की ओटी और एक पैथोलॉजी लैब को सील करते हुए नोटिस दिया है.

बिना सर्जन के ऑपरेशन !

उधम सिंह नगर जनपद में बिना सर्जन के ऑपरेशन करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ आज स्वास्थ्य महकमे ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान टीम ने सितारगंज क्षेत्र में एक अस्पताल व नानकमत्ता क्षेत्र में दो अस्पतालों की ओटी को सील करते हुए अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

पढ़ें- हैंडीक्राफ्ट कारीगरों को बढ़ावा देने की पहल, आज से लगेंगी स्टॉल

एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि उन्हें सूचना मिल रही थी कि सितारगंज और नानकमत्ता के निजी अस्पतालों में बिना सर्जन के ऑपरेशन किये जा रहे हैं. जिसपर आज उनके नेतृत्व में छापेमारी की गई. जिससे अस्पतालों में हड़कंम्प मच गया. इस दौरान टीम ने चार अस्पतालों में छापेमारी करते हुए भारी अनियमितता पाई. इस दौरान उन्होंने तीन अस्पतालों में ओटी को सील कर दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड से छिन गई 2021 के राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी, ये रहे कारण

सितारगंज के न्यू लाइफ अस्पताल की ओटी के साथ-साथ पैथोलॉजी लैब को भी सील किया गया है. गुरु रामदास हॉस्पिटल में भी ऑपरेशन कक्ष को सील किया गया है. नानकमत्ता हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान मौके पर कोई भी उपलब्ध न होने के कारण उसकी ओटी को सील करते हुए नोटिस दिया है. एसीएमओ हरेंद्र मलिक ने बताया कि सितारगंज और नानकमत्ता के चार अस्पतालों में आज छापेमारी की गई. जिसमें से तीन अस्पतालों द्वारा बिना सर्जन के सर्जरी करने का मामला प्रकाश में आया. तीन निजी अस्पतालों की ओटी को सील करते हुए तीनों अस्पतालों को नोटिस दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.