ETV Bharat / state

बाजपुर के KK हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग का छापा, गड़बड़ी मिलने पर अस्पताल सील - स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

बाजपुर के केके अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है. अस्पताल में छापेमारी के दौरान कई खामियां मिली थी. साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीज को भी सरकारी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.

Bajpur KK hospital seal
बाजपुर केके अस्पताल सील
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 7:43 AM IST

रुद्रपुरः बाजपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान अस्पताल में भारी अनियमितता पाई गई. जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है.

दरअसल, उधमसिंह नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार्रवाई के निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बाजपुर के बरहेनी में संचालित हो रहे केके अस्पताल में एसडीएम और एसीएमओ की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की. अचानक टीम को देखकर अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. जबकि, अस्पताल में टीम को कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः वॉर्डबॉय के भरोसे संचालित हो रहा टिकोची अस्पताल, खतरे में जान!

वहीं, अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के बाद डिलीवरी हुई थी, लेकिन महिला का ऑपरेशन किसने किया, इसका जवाब स्टाफ नहीं दे सका. जिसके चलते महिला, नवजात बच्चे के अलावा अन्य मरीजों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. टीम ने इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया.

क्या बोले एसीएमओ?: एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक (ACMO Dr Harendra Malik) ने बताया कि शुक्रवार को बाजपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई तो केके अस्पताल में भारी अनियमितता मिली. जिसके बाद केके अस्पताल को सील (Bajpur KK hospital seal) कर दिया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

रुद्रपुरः बाजपुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान अस्पताल में भारी अनियमितता पाई गई. जिसके बाद टीम ने अस्पताल को सील कर दिया है.

दरअसल, उधमसिंह नगर में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार्रवाई के निर्देशों पर अमल होना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में बाजपुर के बरहेनी में संचालित हो रहे केके अस्पताल में एसडीएम और एसीएमओ की अगुवाई में टीम ने छापेमारी की. अचानक टीम को देखकर अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया. जबकि, अस्पताल में टीम को कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः वॉर्डबॉय के भरोसे संचालित हो रहा टिकोची अस्पताल, खतरे में जान!

वहीं, अस्पताल में एक गर्भवती महिला की ऑपरेशन के बाद डिलीवरी हुई थी, लेकिन महिला का ऑपरेशन किसने किया, इसका जवाब स्टाफ नहीं दे सका. जिसके चलते महिला, नवजात बच्चे के अलावा अन्य मरीजों को सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया. टीम ने इसके बाद अस्पताल को सील कर दिया.

क्या बोले एसीएमओ?: एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक (ACMO Dr Harendra Malik) ने बताया कि शुक्रवार को बाजपुर क्षेत्र में छापेमारी की गई तो केके अस्पताल में भारी अनियमितता मिली. जिसके बाद केके अस्पताल को सील (Bajpur KK hospital seal) कर दिया गया है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Last Updated : Jun 11, 2022, 7:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.