ETV Bharat / state

'तिलक' के तेवरों का साइड इफेक्ट, करीब आई बीजेपी, 'बहकने' पर बढ़े कांग्रेस के 'हाथ' - रुद्रपुर में हरीश रावत

उत्तराखंड कांग्रेस में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बयान के बाद खलबली मची हुई है. इसी बीच बीजेपी से मंत्री गणेश जोशी और अजय भट्ट ने तिलक राज से मुलाकात कर ली. ऐसे में तिलक के तीखे तेवरों के बीच उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं ने जोर पकड़ा तो आज हरीश रावत भी उनसे मिलने पहुंच गए. खास बात ये है कि जब बेहड़ का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, उसके बाद कांग्रेस का कोई भी नेता उनसे मिलने नहीं पहुंचा.

Congress Leder Harish Rawat met
हरीश रावत की तिलक राज बेहड़ से मुलाकात
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 10:05 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 10:48 PM IST

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से मिले हरीश रावत.

रुद्रपुर: कांग्रेस के दिग्गज नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ को लेकर इन दिनों उत्तराखंड की सियासत का बाजार गर्म है. चर्चाएं तो यहां तक है कि बीजेपी तिलक राज बेहड़ को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. बीते दिनों जहां धामी सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने तिलक राज बेहड़ से उनके घर जाकर मुलाकात की थी तो वहीं गुरुवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी तिलक राज बेहड़ के घर पहुंचे थे. बीजेपी के दो बड़े नेताओं की तिलक राज बेहड़ से मुलाकात करने के बाद इस चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया. वहीं, आज कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत भी तिलक राज बेहड़ से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.

गौर हो कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा. जबकि, बीजेपी से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उनसे मुलाकात कर चुके थे. इन मुलाकातों के राजनीति गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है. जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके आवास पहुंचे और घंटों तक उनसे बातचीत की. हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को सिर्फ उनके कुशलक्षेम जानने की बात कही.

  • आज अपने संसदीय क्षेत्र उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में किच्छा के विधायक श्री तिलकराज बेहड़ जी के आवास में जाकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। pic.twitter.com/jjF36vnPfq

    — Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाए पार्टी पर सवाल, गढ़वाल-कुमांऊ के सियासी वर्चस्व को लेकर की 'चोट'

दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत आज से चार दिवसीय प्रवास पर अपने गांव मोहनरी जा रहे हैं. ऐसे में रास्ते में रुद्रपुर भी है. जहां उन्होंने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सामने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. मोदी सरकार में विपक्ष का गला घोटा जा रहा है. इस चुनौतियों से कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ें.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में जो हंगामा मचा हुआ है, वो सब ठीक हो जाएगा. इस समय बड़ी चुनौतियां संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को बचाने की चुनौती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का गला घोटने का काम किया जा रहा है तो उससे भी लड़ने की चुनौती है. अभी कांग्रेस को ताकत देने की चुनौती है. लिहाजा, अभी पूरा ध्यान इस ओर होना चाहिए. कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इन चुनौतियों का डट कर मुकाबला करना चाहिए.

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ से मिले हरीश रावत.

रुद्रपुर: कांग्रेस के दिग्गज नेता और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ को लेकर इन दिनों उत्तराखंड की सियासत का बाजार गर्म है. चर्चाएं तो यहां तक है कि बीजेपी तिलक राज बेहड़ को अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. बीते दिनों जहां धामी सरकार में मंत्री गणेश जोशी ने तिलक राज बेहड़ से उनके घर जाकर मुलाकात की थी तो वहीं गुरुवार को केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी तिलक राज बेहड़ के घर पहुंचे थे. बीजेपी के दो बड़े नेताओं की तिलक राज बेहड़ से मुलाकात करने के बाद इस चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया. वहीं, आज कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत भी तिलक राज बेहड़ से मिलने पहुंचे, दोनों के बीच बंद कमरे में करीब एक घंटे तक बातचीत हुई.

गौर हो कि किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा. जबकि, बीजेपी से कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट उनसे मुलाकात कर चुके थे. इन मुलाकातों के राजनीति गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे है. जिसके बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उनके आवास पहुंचे और घंटों तक उनसे बातचीत की. हालांकि, उन्होंने इस मुलाकात को सिर्फ उनके कुशलक्षेम जानने की बात कही.

  • आज अपने संसदीय क्षेत्र उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में किच्छा के विधायक श्री तिलकराज बेहड़ जी के आवास में जाकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। pic.twitter.com/jjF36vnPfq

    — Ajay Bhatt (@AjaybhattBJP4UK) April 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने उठाए पार्टी पर सवाल, गढ़वाल-कुमांऊ के सियासी वर्चस्व को लेकर की 'चोट'

दरअसल, कांग्रेस नेता हरीश रावत आज से चार दिवसीय प्रवास पर अपने गांव मोहनरी जा रहे हैं. ऐसे में रास्ते में रुद्रपुर भी है. जहां उन्होंने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ और व्यापारियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के सामने संविधान और लोकतंत्र को बचाने की चुनौती है. मोदी सरकार में विपक्ष का गला घोटा जा रहा है. इस चुनौतियों से कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ें.

हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में जो हंगामा मचा हुआ है, वो सब ठीक हो जाएगा. इस समय बड़ी चुनौतियां संविधान और लोकतंत्र को बचाने की है. महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को बचाने की चुनौती है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का गला घोटने का काम किया जा रहा है तो उससे भी लड़ने की चुनौती है. अभी कांग्रेस को ताकत देने की चुनौती है. लिहाजा, अभी पूरा ध्यान इस ओर होना चाहिए. कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर इन चुनौतियों का डट कर मुकाबला करना चाहिए.

Last Updated : Apr 7, 2023, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.