हल्द्वानी/खटीमा: उत्तराखंड का पारंपरिक लोक पर्व हरेला पूरे कुमाऊं में धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज से पहाड़ी सावन का महीना शुरू हो गया है. हरेला पर्व हरियाली का प्रतीक है. जिसमें लोग अपने कुल देवता को हरेला चढ़ाने के बाद अच्छी फसल होने की कामना करते हैं और एक-दूसरे को हरेला चढ़ाकर उनकी लंबे उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.
पूरे कुमाऊं में हरेला का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. चंद्र वंश के समय से ही कुमाऊं के लोग इस हरेला पर्व को मनाते आए हैं. इस दिन विशेष तरह के पकवान बनाए जाते हैं. तो वहीं हल्द्वानी में भी हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
पढ़ें- सावन में शांत मुद्रा में रहते हैं भगवान शिव, कलयुग में उत्तरकाशी का है खास महत्व
इस मौके पर खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग व अन्य सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर हजारों फलदार और छायादार पौधों को लगाया. साथ ही उन्होंने आम जनता से वृक्षारोपण की अपील की.