रुद्रपुरः किच्छा रोड पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में अचानक आग लग गई. दुकान से धुआं निकलते देख इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे के आसपास किच्छा रोड पर स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान के अंदर से धुआं उठते देख मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी दुकान स्वामी को दी. दुकान स्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वो मौके पर दुकान पर पहुंचे. जैसे ही उन्होंने दुकान का शटर खोला अंदर आग धधक रही थी. जिसके बाद उन्होंने आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से दुकान में रखा ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया है.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में पहुंचे 4 लोगों को बेकाबू कार ने रौंदा, तीन की मौके पर ही मौत
वहीं, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आरडी यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास करीब 7:45 मिनट पर दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही बताया कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.