काशीपुर: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह के 353वें प्रकाशपर्व के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन निकालने की तैयारी जोरों पर है. इस मौके पर श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पीआरबीएचएस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
नगर कीर्तन मोहल्ला पक्काकोट स्थित गुरुद्वारा ननकाना साहिब से शुरू किया जाएगा और शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारा ननकाना साहिब में आकर समाप्त होगा. नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज और पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह एकेडमी समेत गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़े आधा दर्जन के करीब स्कूलों के छात्र-छात्राएं अंतिम दौर की तैयारियों में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर: विकास कार्यों को लेकर विधायक ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए सख्त निर्देश
इस अवसर पर श्री गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रभारी प्रधानाचार्य अनामिका वर्मा ने बताया कि नगर कीर्तन की तैयारियों में छात्र-छात्राएं जुटे हैं. इस बार शहरवासियों को नगर कीर्तन में कुछ नया देखने को मिलेगा.