खटीमा: ऊधम सिंह नगर जिले में बीते दिनों आए आंधी-तूफान ने कहर बरपाया था. इस दौरान कई गरीब परिवारों के घरों की छत (टीन की छत) उड़ गई थी. वहीं कुछ कच्चे घरों को भी नुकसान पहुंचा था. शुक्रवार को सरकार की तरफ से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दी गई.
पढ़ें- जज्बे को सलाम: प्रेग्नेंट नर्स पति संग कर रही मरीजों की सेवा
खटीमा तहसील क्षेत्र के कई गांवों में बारिश और आंधी की वजह से काफी नुकसान हुआ था. खटीमा तहसील के मुड़ेली, सरपुडा, नदन्ना व भगचुरी समेत कई गांवों में एक दर्जन से ज्यादा कच्चे घरों की छत उड़ गई थी. शुक्रवार को स्थानीय विधायक पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से दिए गए चेक भेंट किए.
विधायक धामी ने बताया कि 20 परिवारों को तत्काल 3,800 रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है. शासन और प्रशासन की तरफ से आगे भी पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी.