ETV Bharat / state

शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, शिक्षा निदेशालय ने शुरू की जांच - शिक्षक पर यौन शौषण का आरोप

2 दर्जन से अधिक छात्राओं की ओर से शिक्षा निदेशालय को एक शिकायत पत्र लिखा गया था. जिसमें कॉलेज के एचओडी के खिलाफ आरोप लगाये गए थे. जिसपर एक्शन लेते हुए निदेशालय ने जांच गठित करवा दी है.

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 10:14 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 3:12 PM IST

काशीपुर: शहर के डिग्री कॉलेज में दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने अपने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोला है. छात्राओं ने एक शिकायती पत्र के जरिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा. जिसमें उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर शिक्षक पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों की शिकायत की गई है.

शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप.

दरअसल, काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के एचओडी के खिलाफ एक गोपनीय शिकायती पत्र उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा था. यह पत्र बीते 21 अक्टूबर को पंजीकृत डाक से उच्च शिक्षा निदेशक को प्राप्त हुआ. पत्र में महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर पर अक्सर ड्यूटी से गायब रहने तथा क्लास में नशे की हालत में रहने के आरोप लगाये गए. इसके साथ ही असाइनमेंट के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करने और पैसा ना देने पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया.

पढे़ं- विदेश जाते ही हैक हुए मंत्री मदन कौशिक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, मचा हड़कंप

2 दर्जन से अधिक छात्राओं की ओर से लिखे गए इस पत्र में शिकायत की गई कि इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. इस गोपनीय शिकायत पत्र पर अमल करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एचसी पंत ने गंभीरता दिखाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रराम को एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं उच्च शिक्षा निदेशक की सख्ताई के बाद प्राचार्य चंद्र राम ने बताया कि मामले में 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद उसे निदेशालय को भेज दिया जाएगा. वहीं आरोपी प्रोफेसर ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही उन्होंने कही कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.

काशीपुर: शहर के डिग्री कॉलेज में दो दर्जन से अधिक छात्राओं ने अपने शिक्षक के खिलाफ मोर्चा खोला है. छात्राओं ने एक शिकायती पत्र के जरिए शिक्षा निदेशालय को पत्र लिखा. जिसमें उच्च शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर शिक्षक पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोपों की शिकायत की गई है.

शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप.

दरअसल, काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के एचओडी के खिलाफ एक गोपनीय शिकायती पत्र उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा था. यह पत्र बीते 21 अक्टूबर को पंजीकृत डाक से उच्च शिक्षा निदेशक को प्राप्त हुआ. पत्र में महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर पर अक्सर ड्यूटी से गायब रहने तथा क्लास में नशे की हालत में रहने के आरोप लगाये गए. इसके साथ ही असाइनमेंट के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करने और पैसा ना देने पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया.

पढे़ं- विदेश जाते ही हैक हुए मंत्री मदन कौशिक के सभी सोशल मीडिया अकाउंट, मचा हड़कंप

2 दर्जन से अधिक छात्राओं की ओर से लिखे गए इस पत्र में शिकायत की गई कि इस संबंध में कई बार शिकायत करने के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य ने किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की. इस गोपनीय शिकायत पत्र पर अमल करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एचसी पंत ने गंभीरता दिखाते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंद्रराम को एक सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.

वहीं उच्च शिक्षा निदेशक की सख्ताई के बाद प्राचार्य चंद्र राम ने बताया कि मामले में 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी गई है. जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद उसे निदेशालय को भेज दिया जाएगा. वहीं आरोपी प्रोफेसर ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. साथ ही उन्होंने कही कि उन्हें षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है.

Intro:


Summary- देश भर में जहां दीपावली के पर्व पर विभिन्न प्रकार के बमों की धूम रही तो वही काशीपुर का डिग्री कॉलेज लेटर बम के धमाके से गूंज उठा। यह लेटर राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की 2 दर्जन से अधिक छात्राओं की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ एक शिकायती पत्र के जरिए उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा गया है जिसमें प्रोफेसर पर यौन शोषण समेत विभिन्न संगीन आरोप लगाए गए हैं।

एंकर- देश भर में जहां दीपावली के पर्व पर विभिन्न प्रकार के बमों की धूम रही तो वही काशीपुर का डिग्री कॉलेज लेटर बम के धमाके से गूंज उठा। यह लेटर राधेहरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर की 2 दर्जन से अधिक छात्राओं की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ एक शिकायती पत्र के जरिए उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा गया है जिसमें प्रोफेसर पर यौन शोषण समेत विभिन्न संगीन आरोप लगाए गए हैं।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के एचओडी डॉ. कृष्ण कुमार के खिलाफ एक गोपनीय शिकायती पत्र उच्च शिक्षा निदेशक को भेजा था। यह पत्र बीते 21 अक्टूबर को पंजीकृत डाक से उच्च शिक्षा निदेशक को प्राप्त हुआ पत्र में महाविद्यालय में तैनात प्रोफेसर पर अक्सर ड्यूटी से गायब रहने तथा क्लास में नशे की हालत में रहने के आरोप के साथ साथ असाइनमेंट के नाम पर छात्राओं का यौन शोषण करने और पैसा नहीं देने पर छात्राओं को फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। साथ ही पत्र में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि इस संबंध में कई बार शिकायत के बाद भी महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस गोपनीय शिकायत पत्र पर अमल करते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ एचसी पंत ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रराम को 1 सप्ताह में जांच पूरी कर रिपोर्ट निदेशालय भेजने के निर्देश दिए हैं। चूंकि महाविद्यालय में दीपावली का अवकाश चल रहा था और महाविद्यालय खुलने पर महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्र राम ने बताया कि मामले में 4 सदस्यीय जांच समिति गठित कर दी है तथा जांच समिति को तत्काल रिपोर्ट उन्हें सौंपने के लिए कहा है जिसके बाद वह जांच रिपोर्ट निदेशालय को भेज देंगे। वही प्रोफ़ेसर कृष्ण कुमार ने मामले में अपने ऊपर निदेशक को भेजे गए पत्र के माध्यम से लगाए गए आरोपो को गलत बताते हुए कहा कि उन्हें षड्यंत्र के तहत बताया जा रहा है।

बाइट- प्रोफेसर कृष्ण कुमार, आरोपी प्रोफेसर
बाइट- चंद्रराम, प्राचार्य, राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुरConclusion:
Last Updated : Nov 5, 2019, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.