खटीमा: नेपाल बॉर्डर पर बसे सिसैया गांव में शारदा सागर डैम से छोड़े गए पानी से हुए जलभराव में दो वर्षीय बच्ची की डूबकर मौत हो गई. मजदूरी का पेशा करने वाले गांव के पिंटू पुत्र हरेंद्र की दो साल की बच्ची कृतिका खेलते-खेलते घर के पास शारदा डैम से छोड़े गए पानी के कारण हुए जलभराव में जा गिरी. परिजन जब बच्ची को खटीमा सरकारी अस्पताल ले जा रहे थे तब बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
बच्ची की मौत से परिवार और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. गौरतलब है कि शारदा सागर डैम क्षेत्र में बसे इन गांवों में हमेशा जलभराव रहता है. गांव में घरों के चारों तरफ तीन-चार फुट पानी भरा रहता है. जब शारदा सागर डैम से पानी छोड़ा जाता है तो घरों में भी पानी घुस जाता है. साथ ही ग्रामीणों की फसल भी बुरी तरह चौपट हो जाती है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि हमारे गांव में शारदा सागर डैम से छोड़े गए पानी के कारण हमेशा पानी भरा रहता है.
यह भी पढ़ें-जमीन धोखाधड़ी के मामले में 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिए हमारे द्वारा शासन-प्रशासन में लगातार शिकायत की जाती रही है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. इसका नतीजा यह है कि आज हमारे ही गांव की एक 2 वर्षीय बच्ची जलभराव में डूब कर मर गई. पिछले साल भी इसी तरह एक और बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी.