खटीमा: खटीमा विधानसभा क्षेत्र की जनता को अब अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बैठकर आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनका जल्द निपटारा करेंगे.
दरअसल, CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने सोमवार को लोक निर्माण विभाग में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय का विधिवत पूजा-अर्चना करके उद्घाटन किया. इस मौके पर गीता धामी ने कहा कि अब खटीमा की जनता को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा. जनता की सारी समस्याओं को एक ही स्थान पर सुना जाएगा और उन समस्याओं का समाधान एक जगह पर हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 4600 ग्रेड पे को लेकर आखिरकार नहीं बनी बात! मंत्रिमंडल करेगा अंतिम फैसला
वहीं, गीता धामी ने बताया कि मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी प्रमोद जोशी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में बैठेंगे. वही आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे. साथ ही उन समस्याओं का समाधान भी करेंगे. जो समस्याएं देहरादून स्तर की होंगी, उनको यहां से देहरादून भेजा जाएगा. जहां पर CM के दूसरे जनसंपर्क अधिकारी उस समस्या का समाधान करेंगे.