खटीमा: गुरुवार को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण योजना के तहत बच्चियों को जन्म देने वाली महिलाओं को CM पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट का वितरण किया. इस दौरान 35 पात्र महिलाओं को किट वितरित की गई. बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पूरे विकासखण्ड की 270 महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट दी जाएगी.
दरअसल, सीमांत क्षेत्र खटीमा के विकासखण्ड सभागार में गुरुवार को बाल विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण योजना के तहत 35 पात्र महिलाओं को CM धामी की गीता धामी ने किट वितरित की.
इस दौरान गीता धामी ने प्रदेश में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को आगे बढ़ाने की बात कही. साथ ही बताया कि आगामी 17 जुलाई को CM की ओर से प्रदेश भर में पैदा होने वाली बच्चियों की माताओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित की जाएगी.
ये भी पढ़ें: रुद्रपुर की 'आत्मनिर्भर नारीशक्ति' से PM मोदी का संवाद, बेकरी ग्रोथ सेंटर की ली जानकारी
वहीं, गीता धामी ने बताया कि इस योजना का लाभ खटीमा की 270 पात्र महिलाओं को दिया जाना है. इसी उद्देश्य से बाल विकास विभाग के माध्यम से उन्होंने 35 पात्र महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरण की. इन किटों में मां और बच्ची के स्वास्थ्य से लेकर उनकी जरूरत का हर सामान मौजूद है. गीता धामी ने बताया कि सरकार की आगे भी महिला सशक्तिकरण व बाल विकास के लिए कई योजनाओं को संचालित करने की योजना है.