गदरपुर: उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदर जीत सिंह के निर्देश पर लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर झगड़पुरी गांव के एक दुकान में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान से 150 नशे के इंजेक्शन और 90 पत्ते नशे की गोलियां बरामद हुई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-गदरपुर: पालिकाध्यक्ष समर्थकों ने थाने में किया जमकर हंगामा, झूठे मुकदमे का लगाया आरोप
पुलिस ने बताया कि झगड़पुरी गांव स्थित एक दुकान में नशे का सामान बेचने की लगातार शिकायतें लगातार आ रही थी, जिसके चलते एक पुलिस टीम का गठन किय था. वहीं, बुधवार देर रात पुलिस टीम ने दुकान में छापेमारी की और आरोपियों को नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.