रुद्रपुर: गदरपुर निवासी गरिमा ने यूपीएससी 2021-22 परीक्षा में ऑल इंडिया में 304 रैंक पाई है. ऐसे में उनकी इस सफलता को लेकर उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है. गरिमा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और भाई को दिया है.
गदरपुर निवासी गरिमा नागपाल ने यूपीएससी 2021-22 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 304 रैंक हासिल हुई है. गरिमा ने बिना कोचिंग के यह मुकाम हासिल किया है. गरिमा की इस उपलब्धि के बाद उनके आवास पर शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है, उनके पिता डॉ पीएस नागपाल खटीमा दुग्ध संघ में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. गरिमा की प्रारंभिक शिक्षा रुद्रपुर से हुई है. इंटर के बाद वह बीएएलएलबी की पढ़ाई करने के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया विवि लखनऊ गई. बीएएलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही उनका झुकाव सिविल सर्विसेज की ओर हुआ. जिसके बाद वह दिल्ली कोचिंग के लिए गईं. लेकिन दिल्ली में स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें कोचिंग छोड़ कर वापस आना पड़ा.
पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! हरिद्वार में 1 से 5 जून तक रद्द रहेंगी ये 10 ट्रेनें
इसके बाद गरिमा ने हार भी नहीं मानी. उन्होंने बताया कि साल 2019 और 2021 में भी उनके द्वारा यूपीएससी की परीक्षा दी थी और मैन्स में चार-पांच नंबरों से रूक गई. इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और इस बार ऑल इंडिया में 304 रैंक हासिल की. गरिमा ने उनकी सफलता का श्रेय उनके माता पिता व भाई को दिया है. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य रेवेन्यू ऑफिसर बनने का है.