ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस से कार्रवाई की गुहार

काशीपुर में नौकरी दिलाने के नाम पर कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार से लाखों की रुपए की ठगी हुई है. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

fraud
ठगी
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 9:48 PM IST

काशीपुरः कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कुंडेश्वरी के ही एक दंपती से उसकी जान पहचान थी. जून 2015 में उक्त व्यक्ति की पत्नी ने उसे बताया कि वो पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी एक दंपति को जानती है, जोकि सरकारी एवं अर्ध सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का कार्य करते हैं. उनकी पहचान प्रदेश के कई मंत्री और सचिवों से है.

कुंडेश्वरी निवासी उक्त पति-पत्नी ने बताया कि वो अपने बेटे की नौकरी एक बैंक में लगवा रहे हैं. जिसमें 12 लाख रुपये का खर्चा आएगा. रकम कैश में देनी होगी. 7 लाख रुपये पहले और 5 लाख रुपये बाद में देने होंगे. किसी वजह से काम नहीं हुआ तो 7 दिन में सारे पैसे वापस मिल जायेंगे.

fraud
ठगी

ये भी पढ़ेंः काशीपुर: पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पीड़ित ने दी तहरीर

साथ ही उन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद पीड़ित अतुल ने जान-पहचान होने और झांसे में आकर 6 लाख रुपये दे दिए. अतुल ने तहरीर में कहा कि उसके साथ ही सूरज, राजकुमार, प्रभात, गौतम, चन्द्रपाल, सुनील, नितिन कुमार, कंचन, सुखवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह व मनोज आदि से उक्त दंपति ने 32 लाख 60 हजार रुपये लिए और जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर देने को कहा, लेकिन ज्वाइनिंग लेटर में देरी हो गई. जिसके बाद कारण पूछने पर अधिकारियों ने गाली गलौच की.

तहरीर में बताया गया है कि इसके बाद वो कुंडेश्वरी निवासी व्यक्ति व अन्य लोगों के साथ हल्द्वानी निवासी व्यक्ति के घर गया तो उक्त व्यक्ति ने जल्द ही कुछ रकम उसके खाते में भेजने की बात कही. दो लाख रुपये खाते में भेज भी दिए और दो लाख का चैक खाते में लगाने की बात कही, लेकिन चैक से कोई पैसा खाते में नहीं आया.

अतुल का कहना है कि दबाव बनाने पर उक्त लोगों ने रकम देने से स्पष्ट मना कर दिए और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. हालांकि, इसके बाद 70 हजार रुपये और हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने उसके खाते में भेजे. अतुल ने पुलिस से मांग की है कि धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की.

काशीपुरः कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार ने कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें उन्होंने बताया है कि कुंडेश्वरी के ही एक दंपती से उसकी जान पहचान थी. जून 2015 में उक्त व्यक्ति की पत्नी ने उसे बताया कि वो पीलीकोठी हल्द्वानी निवासी एक दंपति को जानती है, जोकि सरकारी एवं अर्ध सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने का कार्य करते हैं. उनकी पहचान प्रदेश के कई मंत्री और सचिवों से है.

कुंडेश्वरी निवासी उक्त पति-पत्नी ने बताया कि वो अपने बेटे की नौकरी एक बैंक में लगवा रहे हैं. जिसमें 12 लाख रुपये का खर्चा आएगा. रकम कैश में देनी होगी. 7 लाख रुपये पहले और 5 लाख रुपये बाद में देने होंगे. किसी वजह से काम नहीं हुआ तो 7 दिन में सारे पैसे वापस मिल जायेंगे.

fraud
ठगी

ये भी पढ़ेंः काशीपुर: पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 30 लाख की ठगी, पीड़ित ने दी तहरीर

साथ ही उन्होंने नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रुपये की मांग की. जिसके बाद पीड़ित अतुल ने जान-पहचान होने और झांसे में आकर 6 लाख रुपये दे दिए. अतुल ने तहरीर में कहा कि उसके साथ ही सूरज, राजकुमार, प्रभात, गौतम, चन्द्रपाल, सुनील, नितिन कुमार, कंचन, सुखवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, रंजीत सिंह व मनोज आदि से उक्त दंपति ने 32 लाख 60 हजार रुपये लिए और जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर देने को कहा, लेकिन ज्वाइनिंग लेटर में देरी हो गई. जिसके बाद कारण पूछने पर अधिकारियों ने गाली गलौच की.

तहरीर में बताया गया है कि इसके बाद वो कुंडेश्वरी निवासी व्यक्ति व अन्य लोगों के साथ हल्द्वानी निवासी व्यक्ति के घर गया तो उक्त व्यक्ति ने जल्द ही कुछ रकम उसके खाते में भेजने की बात कही. दो लाख रुपये खाते में भेज भी दिए और दो लाख का चैक खाते में लगाने की बात कही, लेकिन चैक से कोई पैसा खाते में नहीं आया.

अतुल का कहना है कि दबाव बनाने पर उक्त लोगों ने रकम देने से स्पष्ट मना कर दिए और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. हालांकि, इसके बाद 70 हजार रुपये और हल्द्वानी निवासी व्यक्ति ने उसके खाते में भेजे. अतुल ने पुलिस से मांग की है कि धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी रकम वापस दिलाने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.