ETV Bharat / state

पंतनगर एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी, बेरोजगारी का फायदा उठा रहे शातिर

ऊधमसिंह नगर में एयरपोर्ट में जॉब देने के नाम पर साइबर ठग युवाओं को पैसों की चपत लगा रहे हैं. पंतनगर एयरपोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगों द्वारा अब तक दर्जनों लोगों को ठगा जा चुका है.

author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:47 PM IST

job in Pantnagar Airport
पंतनगर एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर ठगी

रुद्रपुर: अगर आप भी दीवारों पर लगे जॉब संबंधित विज्ञापन देखते हैं और नौकरी की तलाश में है तो जरा सावधान रहें. इस हथकंडे से साइबर ठग आपको भी चूना लगा सकते हैं. ऊधमसिंह नगर में इसी फॉर्मूले के साथ ठगी की खबर सामने आ रही है. पंतनगर एयरपोर्ट पर जॉब देने के नाम पर ठग कई लोगों से हजारों रुपए की ठगी हुई है. हालांकि ठगी के शिकार पीड़ितों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ठग अब पंतनगर एयरपोर्ट में हजारों रुपये की नौकरी दिलाने का दावा करते हुए लोगों से रुपए ऐंठ रहे हैं. रुद्रपुर, किच्छा, काशीपुर और चमोली और इनके आसपास के क्षेत्र के युवा ठगों के शिकार हो चुके हैं. ठगों द्वारा बाजार और बस अड्डे पर अपने पोस्टर भी लगाए गए हैं. जिसके बाद फॉर्म भरवाने के नाम पर युवक से 750 रुपए और ज्वॉइनिंग लेटर एवं गेट पास सहित अन्य सुविधाओं के एवज में 10 हजार रुपए ऐंठ रहे हैं.

पढ़ें: उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन का खौफनाक मंजर, देखें VIDEO

पंतनगर एयरपोर्ट में रोजाना आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियां ज्वॉइनिंग को पहुंच रहे हैं. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हो रहा है. वहीं, साइबर सेल के इंचार्ज विपिन जोशी ने बताया कि अब तक साइबर सेल के पास पंतनगर एयरपोर्ट के नाम पर नौकरी दिलाने का कोई भी मामला नहीं आया है. अगर कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच की जाएगी.

रुद्रपुर: अगर आप भी दीवारों पर लगे जॉब संबंधित विज्ञापन देखते हैं और नौकरी की तलाश में है तो जरा सावधान रहें. इस हथकंडे से साइबर ठग आपको भी चूना लगा सकते हैं. ऊधमसिंह नगर में इसी फॉर्मूले के साथ ठगी की खबर सामने आ रही है. पंतनगर एयरपोर्ट पर जॉब देने के नाम पर ठग कई लोगों से हजारों रुपए की ठगी हुई है. हालांकि ठगी के शिकार पीड़ितों ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

ठग अब पंतनगर एयरपोर्ट में हजारों रुपये की नौकरी दिलाने का दावा करते हुए लोगों से रुपए ऐंठ रहे हैं. रुद्रपुर, किच्छा, काशीपुर और चमोली और इनके आसपास के क्षेत्र के युवा ठगों के शिकार हो चुके हैं. ठगों द्वारा बाजार और बस अड्डे पर अपने पोस्टर भी लगाए गए हैं. जिसके बाद फॉर्म भरवाने के नाम पर युवक से 750 रुपए और ज्वॉइनिंग लेटर एवं गेट पास सहित अन्य सुविधाओं के एवज में 10 हजार रुपए ऐंठ रहे हैं.

पढ़ें: उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर भूस्खलन का खौफनाक मंजर, देखें VIDEO

पंतनगर एयरपोर्ट में रोजाना आधा दर्जन से अधिक युवक-युवतियां ज्वॉइनिंग को पहुंच रहे हैं. जिसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हो रहा है. वहीं, साइबर सेल के इंचार्ज विपिन जोशी ने बताया कि अब तक साइबर सेल के पास पंतनगर एयरपोर्ट के नाम पर नौकरी दिलाने का कोई भी मामला नहीं आया है. अगर कोई शिकायत आती है तो मामले की जांच की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.