काशीपुर: कुंडा थाना के किलावली क्षेत्र से पुलिस ने दो अलग-अलग परचून की दुकानों में नकली नमक (selling fake salt) बेच रहे चार लोगों पर मुकदमा (Four people sued) दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों दुकानों से 107 पैकेट नकली नमक (fake salt in Kashipur) बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने नमक के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है.
दरअसल राजेंद्रनगर नई दिल्ली निवासी रवि सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कुछ लोग काशीपुर में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक बेच रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने किलावली निवासी भगवान दास पुत्र मोहनदास, सुनील कुमार पुत्र नानकराम, गोपालदास पुत्र हुकम चंद्र व चौथराम पुत्र कुशन राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: थाना- कोतवाली में खड़े वाहनों को नीलामी का इंतजार, 1 दिसंबर से चलाया जाएगा अभियान
कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने बताया कि नमक के सैंपल जांच के लिए लैब भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.