ETV Bharat / state

काशीपुर में चार झपटमारों से 14 मोबाइल बरामद, 100 CCTV फुटेज देखने के बाद हुए अरेस्ट - काशीपुर

काशीपुर में पुलिस ने चार मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 14 मोबाइल फोन, चाकू और दो तमंचा-कारतूस भी बरामद किये हैं. पुलिस ने चारों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस इनकी लंबे समय से तलाश में थी.

mobile snatcher in kashipur
काशीपुर में चार मोबाइल झपटमार गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 3:26 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने चार मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 14 मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिस ने दो आरोपियों के पास से तमंचा और चाकू भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं.

काशीपुर कोतवाली में प्रभारी सीओ आशीष भारद्वाज ने पूरे मामले का खुलासा किया है. सीओ भारद्वाज ने बताया कि बीते रोज पुलिस ने मोहल्ला अली खां में कब्रिस्तान रोड पर चेकिंग के दौरान 4 लोगों को लूट में प्रयुक्त बुलट व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा. तलाशी में उनके पास से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को दो तमंचे व चाकू भी मिले हैं.

काशीपुर में चार मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

सीओ के मुताबिक यह लोग दो मोटरसाइकिल लेकर चलते थे. एक मोटरसाइकिल से राहगीर की रेकी करते थे. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश पीछे से आकर राहगीर का मोबाइल झपटकर भाग जाते थे. इस दौरान जरूरत पड़ने पर राहगीर को डराने और अपने बचाव के लिए तमंचा और चाकू भी साथ रखते थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों अभियुक्त नशे के आदी हैं. इनके कब्जे से बरामद चार मोबाइल फोन की सूचना पुलिस में दर्ज है, जबकि 10 मोबाइल फोन के मालिकों का पता नहीं चल पाया है, जिन्हें पुलिस ने अपने पास जमा कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दानिश पुत्र मोहम्मद नजमी, अजीम पुत्र नासिर और अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद हैं. ये तीनों लक्ष्मीपुर पट्टी के रहने वाले हैं, जबकि मोहम्मद अमन पुत्र सईद अहमद पंजाबी सराय का रहने वाला है. ये लोग छीने गये मोबाइलों को ठाकुरद्वारा, रामपुर आदि जगहों पर जाकर बेचते थे और उससे अपने स्मैक का खर्चा पूरा करते थे. चारों के खिलाफ पहले से ही काशीपुर कोतवाली में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.
पढ़ें- रुड़कीः पार्षद पति पर जमीन कब्जाने का आरोप, भूमि स्वामी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

खुलासे के लिए पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली थी. गिरफ्तार अभियुक्त दानिश के पास से 3 मोबाइल तथा बुलेट मोटरसाइकिल एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अजीम के पास से 3 मोबाइल, एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. मोहम्मद अमन के पास तीन मोबाइल और 315 बोर का एक तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अमन के पास से 5 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने चार मोबाइल झपटमारों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी के 14 मोबाइल भी बरामद किये हैं. पुलिस ने दो आरोपियों के पास से तमंचा और चाकू भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त दो बाइक भी बरामद की हैं.

काशीपुर कोतवाली में प्रभारी सीओ आशीष भारद्वाज ने पूरे मामले का खुलासा किया है. सीओ भारद्वाज ने बताया कि बीते रोज पुलिस ने मोहल्ला अली खां में कब्रिस्तान रोड पर चेकिंग के दौरान 4 लोगों को लूट में प्रयुक्त बुलट व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित धर दबोचा. तलाशी में उनके पास से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को दो तमंचे व चाकू भी मिले हैं.

काशीपुर में चार मोबाइल झपटमार गिरफ्तार

सीओ के मुताबिक यह लोग दो मोटरसाइकिल लेकर चलते थे. एक मोटरसाइकिल से राहगीर की रेकी करते थे. दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश पीछे से आकर राहगीर का मोबाइल झपटकर भाग जाते थे. इस दौरान जरूरत पड़ने पर राहगीर को डराने और अपने बचाव के लिए तमंचा और चाकू भी साथ रखते थे. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों अभियुक्त नशे के आदी हैं. इनके कब्जे से बरामद चार मोबाइल फोन की सूचना पुलिस में दर्ज है, जबकि 10 मोबाइल फोन के मालिकों का पता नहीं चल पाया है, जिन्हें पुलिस ने अपने पास जमा कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम दानिश पुत्र मोहम्मद नजमी, अजीम पुत्र नासिर और अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रशीद हैं. ये तीनों लक्ष्मीपुर पट्टी के रहने वाले हैं, जबकि मोहम्मद अमन पुत्र सईद अहमद पंजाबी सराय का रहने वाला है. ये लोग छीने गये मोबाइलों को ठाकुरद्वारा, रामपुर आदि जगहों पर जाकर बेचते थे और उससे अपने स्मैक का खर्चा पूरा करते थे. चारों के खिलाफ पहले से ही काशीपुर कोतवाली में आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं.
पढ़ें- रुड़कीः पार्षद पति पर जमीन कब्जाने का आरोप, भूमि स्वामी ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

खुलासे के लिए पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की भी मदद ली थी. गिरफ्तार अभियुक्त दानिश के पास से 3 मोबाइल तथा बुलेट मोटरसाइकिल एक तमंचा 12 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अजीम के पास से 3 मोबाइल, एक चाकू और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है. मोहम्मद अमन के पास तीन मोबाइल और 315 बोर का एक तमंचा और 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. अमन के पास से 5 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.