खटीमा: पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. वहीं ऊधम सिंह नगर जनपद में चार प्रवासियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रवासियों को लेकर आ रही सभी गाड़ियों और अन्य वाहनों से आ रहे नागरिकों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है. वहीं वाहनों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है.
ऊधम सिंह नगर जनपद में बाहरी राज्यों से आए चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद से ही प्रशासन अलर्ट है. बता दें कि ग्रीन जोन में पड़ने वाले जिला चंपावत में विशेष एहतियात बरती जा रही है. ऊधम सिंह नगर के चंपावत बॉर्डर पर बाहरी राज्यों से जिले में आने वाले यात्रियों की सीमा पर ही सघन मेडिकल जांच की जा रही है. हर यात्री की स्वास्थ्य कर्मी वन टू वन विशेष थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं. वहीं जिले के अंदर बाहरी राज्यों से आने वाले रोडवेज या अन्य वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है, ताकि कोई भी संक्रमित व्यक्ति जिले के भीतर प्रवेश न कर सके.
पढ़ें: लॉकडाउन तोड़ने में ऊधम सिंह नगर जिला अव्वल, कुमाऊं मंडल में 9,005 हुए गिरफ्तार
इस दौरान टनकपुर एसडीएम बनबसा बॉर्डर पर मौजूद रहकर स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दे रहे हैं. साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के आने की दशा में उसे आइसोलेट करने के निर्देश दिए गए हैं.