खटीमा: क्षेत्र के ग्राम गोरिखेड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस और गोवंश संरक्षण स्क्वाड की टीम ने छापेमारी कर ढाई कुंतल गोमांस और पशुओं के साथ चार आरोपियों को गोकशी करते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ गौ संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा दिया है.
उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित गोरिखेड़ा गांव में एक घर में गोकशी का कारोबार चल रहा था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घर पर छापेमारी की और भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेजा दिया है.
ये भी पढ़ें: सात जनवरी : इंदिरा गांधी को प्रचंड बहुमत मिलने का दिन, जानें इतिहास
सितारगंज कोतवाल सलाऊद्दीन के अनुसार, लगातार सूचना मिल रही थी कि यूपी सीमा से लगे गोरिखेड़ा और अन्य गांवों में गोमांस का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है. इस पर एसएसपी उधम सिंह नगर के निर्देशन में सितारगंज पुलिस और गौ संरक्षण स्क्वाड टीम ने संयुक्त अभियान में चार लोगों को गोमांस के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से पशु भी बरामद किए गए हैं.