ETV Bharat / state

काशीपुर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - काशीपुर ने आईटीआई थानाक्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़े

काशीपुर पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के मामले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य मामले में काशीपुर ने आईटीआई थानाक्षेत्र में जमीन फर्जीवाड़े में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Kashipur Police
नाबालिग के साथ रेप के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 5:10 PM IST

काशीपुर: आईटीआई थानाक्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. काशीपुर पुलिस ने चारों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक, आईटीआई थानाक्षेत्र में रहने वाले आरोपी अपने दोस्तों की मदद से युवती के घर में घुसा और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित 457/ 380/328 का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस को घर में लूटपाट की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एएसपी राजेश भट्ट.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मकान की छत गिरने से दो बच्चों सहित पिता की मौत, मां घायल

जमीन फर्जीवाड़े में तीन गिरफ्तार

वहीं, काशीपुर पुलिस ने प्लॉट खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया है. एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक 5 जुलाई को सुरेंद्र सिंह ने आईटीआई थाना में एक तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने संदीप मिश्रा पर आरोप लगाया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर एक मकान का सौदा 3 लाख 60 हजार रुपये में तय किया था.

Kashipur Police
जमीन फर्जीवाड़े में तीन गिरफ्तार.

बाद में संदीप ने उसी मकान को किसी अन्य को बेच दिया और पैसे लौटाने से मना करने लगा था. पूरे मामले में सुरेंद्र सिंह ने संदीप मिश्रा, उसकी मां सीता मिश्रा और बहन नेहा मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. संदीप को पुलिस ने रीवा से और सीता मिश्रा और नेहा को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

राशन कालाबाजारी में मुकदमा

काशीपुर पुलिस ने 10 अगस्त को चोरी-छिपे सरकारी राशन ले जा रहे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बीते 10 अगस्त को संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विपणन निरीक्षक के साथ डिजाइन सेंटर के पास चोरी-छिपे सरकारी राशन की कालाबाजारी हो रही थी. उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंप दी थी. पूरे मामले में प्रशासन ने आरोपियों द्वारा बताए गए गोदाम को सील कर दिया गया था.

Kashipur Police
राशन कालाबाजारी में मुकदमा.

सरकारी राशन होने की संभावना को देखते हुए वाहन को मय चावल नगर निगम की सुपुर्दगी में दे दिया गया था. पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

काशीपुर: आईटीआई थानाक्षेत्र के वैशाली कॉलोनी में नशीला पदार्थ सुंघाकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. काशीपुर पुलिस ने चारों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक, आईटीआई थानाक्षेत्र में रहने वाले आरोपी अपने दोस्तों की मदद से युवती के घर में घुसा और नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित 457/ 380/328 का मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस को घर में लूटपाट की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

जानकारी देते एएसपी राजेश भट्ट.

ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मकान की छत गिरने से दो बच्चों सहित पिता की मौत, मां घायल

जमीन फर्जीवाड़े में तीन गिरफ्तार

वहीं, काशीपुर पुलिस ने प्लॉट खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी के मामले में आरोपी युवक, उसकी मां और बहन को गिरफ्तार किया है. एएसपी राजेश भट्ट के मुताबिक 5 जुलाई को सुरेंद्र सिंह ने आईटीआई थाना में एक तहरीर दी थी. तहरीर में उन्होंने संदीप मिश्रा पर आरोप लगाया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर एक मकान का सौदा 3 लाख 60 हजार रुपये में तय किया था.

Kashipur Police
जमीन फर्जीवाड़े में तीन गिरफ्तार.

बाद में संदीप ने उसी मकान को किसी अन्य को बेच दिया और पैसे लौटाने से मना करने लगा था. पूरे मामले में सुरेंद्र सिंह ने संदीप मिश्रा, उसकी मां सीता मिश्रा और बहन नेहा मिश्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. संदीप को पुलिस ने रीवा से और सीता मिश्रा और नेहा को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है.

राशन कालाबाजारी में मुकदमा

काशीपुर पुलिस ने 10 अगस्त को चोरी-छिपे सरकारी राशन ले जा रहे दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. बीते 10 अगस्त को संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विपणन निरीक्षक के साथ डिजाइन सेंटर के पास चोरी-छिपे सरकारी राशन की कालाबाजारी हो रही थी. उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को सौंप दी थी. पूरे मामले में प्रशासन ने आरोपियों द्वारा बताए गए गोदाम को सील कर दिया गया था.

Kashipur Police
राशन कालाबाजारी में मुकदमा.

सरकारी राशन होने की संभावना को देखते हुए वाहन को मय चावल नगर निगम की सुपुर्दगी में दे दिया गया था. पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.