रुद्रपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश पुलिस से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हो चुके एक शख्स ने पीएम केयर्स फंड में अपनी 4 महीने की पेंशन दान की है.
दरअसल, किच्छा के आवास विकास निवासी चौधरी रामचरण सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस से इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हो चुके हैं. चौधरी रामचरण सिंह ने पीएम मोदी की अपील के बाद अपने बेटों से आपदा की इस घड़ी में कुछ राशि जमा कराने के इच्छा जताई थी. जिसके बाद उन्होंने अपने बेटों के साथ विचार-विमर्श कर अपनी एक लाख रुपये की राशि को प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा कराई है.
पढ़ें-लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड के किसानों को बड़ी राहत
चौधरी रामचरण सिंह के बेटे शाकेंद्र सिंह ने बताया कि उनके परिवार की ओर से एक लाख रुपये की राशि सरकार के खाते में भेजे गए हैं. साथ ही कहा कि इस समय सरकार को हमारी जरूरत है, हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने-अपने स्तर से सरकार को सहयोग करें. जिससे इस आपदा से लड़ने में मदद कर सके.