ETV Bharat / state

'2024 की गाथा लिख रही मोदी सरकार', काशीपुर में सांसद निशंक ने की तारीफ - काशीपुर ताजा समाचार टुडे

हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इन दिनों कुमाऊं दौरे पर है. रविवार को रमेश पोखरियाल निशंक काशीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए जनता का आभार भी प्रकट किया.

Kashipur
Kashipur
author img

By

Published : Jun 5, 2022, 3:51 PM IST

काशीपुर: हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज 5 जून काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रमेश पोखरियाल निशंक का जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीते दिनों चंपावत उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, वो अपने आप में ऐतिहासिक हैं. राज्य की जनता में भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार के प्रति इस सीमा तक विश्वास है कि वह उत्तराखंड की धरती पर किसी और पार्टी को पसंद करना नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति की चिंता करने का जो संकल्प है, उसने बीजेपी को देशभर में मजबूत किया है.
पढ़ें- World Environment Day: CM धामी ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, पौधरोपण भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है. आजादी के बाद केवल मोदी सरकार में ही उत्तराखंड को केंद्र से सबसे ज्यादा राशि मिली है. एक लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत के कार्य आज उत्तराखंड में हो रहे हैं. इसीलिए उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा मैच खेल रही है.

आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जितना वोट विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलता है, उससे कहीं ज्यादा वोट लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलता आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे बड़े नेता के तौर पर नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो ठानते हैं, वह करके दिखाते हैं.

2024 के चुनाव की गाथा अभी से लिखी जा रही है. निश्चित रूप से लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें कुछ लोगों के लिए हुआ करती थीं. आज नरेंद्र मोदी के सरकार समाज के गरीब व्यक्ति की सरकार है और समाज का हर व्यक्ति कह सकता है कि आज उसकी सरकार है.

काशीपुर: हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज 5 जून काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रमेश पोखरियाल निशंक का जोरदार स्वागत किया.

इस दौरान रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि बीते दिनों चंपावत उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, वो अपने आप में ऐतिहासिक हैं. राज्य की जनता में भारतीय जनता पार्टी और धामी सरकार के प्रति इस सीमा तक विश्वास है कि वह उत्तराखंड की धरती पर किसी और पार्टी को पसंद करना नहीं चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के अंतिम छोर तक के व्यक्ति की चिंता करने का जो संकल्प है, उसने बीजेपी को देशभर में मजबूत किया है.
पढ़ें- World Environment Day: CM धामी ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, पौधरोपण भी किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड की भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है. आजादी के बाद केवल मोदी सरकार में ही उत्तराखंड को केंद्र से सबसे ज्यादा राशि मिली है. एक लाख करोड़ रुपए से भी ज्यादा कीमत के कार्य आज उत्तराखंड में हो रहे हैं. इसीलिए उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा मैच खेल रही है.

आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जितना वोट विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलता है, उससे कहीं ज्यादा वोट लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलता आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के सबसे बड़े नेता के तौर पर नहीं, बल्कि दुनिया भर में सबसे ताकतवर नेता के रूप में उभरे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो ठानते हैं, वह करके दिखाते हैं.

2024 के चुनाव की गाथा अभी से लिखी जा रही है. निश्चित रूप से लोग 2024 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा वोट करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें कुछ लोगों के लिए हुआ करती थीं. आज नरेंद्र मोदी के सरकार समाज के गरीब व्यक्ति की सरकार है और समाज का हर व्यक्ति कह सकता है कि आज उसकी सरकार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.