ETV Bharat / state

काशीपुर बैंक लूट: पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा

बीते रोज काशीपुर की पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में दिन दहाड़े लूट मामले में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि पुलिस कार्यशैली के कारण जनपद में आए दिन ऐसी वारदातें हो रही हैं.

Kashipur
काशीपुर
author img

By

Published : Jun 10, 2022, 10:25 PM IST

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते रोज हुई पंजाब नेशनल बैंक की ब्रान्च में दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट (kashipur bank robbery) मामले में पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्यशेली पर सवाल उठाए हैं. काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि अगर पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत रखे तो इस तरह की वारदात ना हों.

पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा (Former MLA Harbhajan Singh Cheema) ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर की सीमाएं उत्तर प्रदेश से मिलती हैं और यूपी में पुलिस की सख्ती के चलते उत्तर प्रदेश के बदमाश यहां आकर जघन्य वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं. पिछले दिनों वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पैगिया के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना के साथ ही जनपद में अन्य स्थानों पर हुई तमाम वारदातों के खुलासे में इसके प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत किए हैं, जिनमें बाहरी बदमाशों का हाथ होना पाया गया है.

चीमा ने कहा है कि गुरुवार को पीएनबी की शाखा में हुई लाखों की लूट यह दर्शा रही है कि काशीपुर में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा हैं. पुलिस मजबूत नेटवर्क का दावा करती है जबकि उसके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करके बदमाश हर दिन एक नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी व अंदरूनी बदमाशों से पिटने के लिए एक मजबूत और सख्त प्लान बनाने की आवश्यकता है.
पढ़ें- PNB बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, गन लेकर घुसे दो बदमाश, एक ने किया सरप्राइज अटैक

बता दें, कल यानी 9 जून को पंजाब नेशनल बैंक की काशीपुर स्थित मुरादाबाद रोड शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया है. घटना के वक्त करीब ₹10 लाख का कैश बैंक में था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक में लूट को 3 हथियाबंद बदमाशों ने अंजाम दिया. ये तीनों नकदी लूटने के बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.

काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीते रोज हुई पंजाब नेशनल बैंक की ब्रान्च में दिन दहाड़े हुई लाखों की लूट (kashipur bank robbery) मामले में पूर्व विधायक ने पुलिस की कार्यशेली पर सवाल उठाए हैं. काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा है कि अगर पुलिस अपना नेटवर्क मजबूत रखे तो इस तरह की वारदात ना हों.

पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा (Former MLA Harbhajan Singh Cheema) ने कहा कि जनपद उधम सिंह नगर की सीमाएं उत्तर प्रदेश से मिलती हैं और यूपी में पुलिस की सख्ती के चलते उत्तर प्रदेश के बदमाश यहां आकर जघन्य वारदातों को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं. पिछले दिनों वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप पैगिया के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना के साथ ही जनपद में अन्य स्थानों पर हुई तमाम वारदातों के खुलासे में इसके प्रत्यक्ष प्रमाण प्रस्तुत किए हैं, जिनमें बाहरी बदमाशों का हाथ होना पाया गया है.

चीमा ने कहा है कि गुरुवार को पीएनबी की शाखा में हुई लाखों की लूट यह दर्शा रही है कि काशीपुर में बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं रहा हैं. पुलिस मजबूत नेटवर्क का दावा करती है जबकि उसके नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करके बदमाश हर दिन एक नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाहरी व अंदरूनी बदमाशों से पिटने के लिए एक मजबूत और सख्त प्लान बनाने की आवश्यकता है.
पढ़ें- PNB बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, गन लेकर घुसे दो बदमाश, एक ने किया सरप्राइज अटैक

बता दें, कल यानी 9 जून को पंजाब नेशनल बैंक की काशीपुर स्थित मुरादाबाद रोड शाखा में हथियारबंद बदमाशों ने लाखों की लूट को अंजाम दिया है. घटना के वक्त करीब ₹10 लाख का कैश बैंक में था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैंक में लूट को 3 हथियाबंद बदमाशों ने अंजाम दिया. ये तीनों नकदी लूटने के बाद तमंचा लहराते हुए फरार हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.