रुद्रपुर: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने कोरोना की जंग जीत ली है. बेहड़ 26 दिन बाद बीते रोज अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रुद्रपुर अपने आवास पहुंचे, जहां पर परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
बता दें कि 14 अगस्त को देहरादून से लौटने के बाद रैपिड टेस्ट में उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आइसोलेशन किया गया था, फिर 17 अगस्त को उनका स्वास्थ्य बिगड़ने के चलते उन्हें दिल्ली मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.
पढ़ें- धर्मनगरी में लौट रही रौनक, जगी उम्मीद की किरण!
शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. रुद्रपुर अपने आवास पहुंचने पर बेहड़ के परिजनों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.