रुद्रपुर: भारत को पहला विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले और महान क्रिकेटरों में से एक कपिल देव मंगलवार को रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन किया. इस दौरान वो युवा खिलाड़ियों और स्कूली बच्चों से रूबरू हुए. साथ ही उन्हें क्रिकेट की बारीकियां भी बताईं. वहीं, उनके साथ पूर्व क्रिकेट मदन लाल भी मौजूद रहे.
बता दें कि पूर्व क्रिकेटर कपिल देव मंगलवार को उधम सिंह नगर के रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने एक निजी स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्कूली बच्चों और युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने युवा खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि, खिलाड़ियों को अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: वन विभाग की भूमि पर भूमाफिया का कब्जा, अधिकारियों ने साधी चुप्पी
पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव ने कहा कि, वर्तमान में उत्तराखंड के कई खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम में खेल रहे हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार को चाहिए कि वो यहां के युवा क्रिकेटरों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मुहैया कराए.