खटीमाः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है. इसी कड़ी में खटीमा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना नामांकन कराया. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी नजर आए. जहां विजय बहुगुणा ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर सीएम पुष्कर धामी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जी जान से चुनाव में जुटने को कहा.
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि आज राज्य की जनता नरेंद्र मोदी और पुष्कर धामी के कामों से खुश है. जनता भी पुष्कर धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि इस बार भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. यहां कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः टिकट कटने पर रो पड़े देशराज कर्णवाल, बोले- रचा गया षड्यंत्र, हाईकमान से करूंगा बात
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उन्होंने आज अपना नामांकन कराया है. जिस तरह से जनता का उत्साह दिखाई दे रहा है, उन्हें पूरी उम्मीद है कि वो भारी मतों से विजयी होंगे. वहीं, रुद्रपुर विधानसभा सीट से राजकुमार ठुकराल की ओर से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनका टिकट काटा है. उन्हें संयम रखते हुए अपना निर्णय लेना चाहिए.