काशीपुर: उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता के फेसबुक एकाउंट का जालसाजों के द्वारा क्लोन बनाने और खाते के जरिए परिचितों से पैसे मांगे जाने का मामला सामने आया है. भाजपा नेता ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले की जांच के लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है.
दरअसल, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता के फेसबुक एकाउंट का जालसाजों ने क्लोन बनाकर उनके पहचान वालों से पैसों की मांग की. उनके कई जानकारों ने उन्हें स्क्रीन शॉट भेजकर इससे अवगत करवाया. जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें- नाबालिग से रेप और हत्या का मामला, केंद्रीय मंत्री निशंक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात
बता दें कि इससे पहले फरवरी में भाजपा के नगर मंत्री विकास सक्सेना की फेसबुक आईडी का क्लोन बनाया गया था. वहीं, मार्च में जिला उद्यान अधिकारी हरीश चन्द्र तिवारी की फेसबुक आईडी भी हैक की गई थी. इस पूरे मामले में काशीपुर कोतवाली प्रभारी संजय पाठक ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस मामले को आगे की जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया गया है.