रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में आप अब ₹5 में स्वादिष्ट गरमा गरम भोजन कर अपनी भूख मिटा सकते हैं. जिंदगी जिंदाबाद संस्था द्वारा राहगीरों और मजदूरों को 5 रुपये में भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. संस्था द्वारा रोजाना ढाई से तीन सौ लोगों को खाना परोसा जा रहा है.
पढ़ें- गांवों को पर्यटन से जोड़ने के लिए साइकिल रेस, स्थानीय उत्पादों को मिलेगी पहचान
रुद्रपुर में राहगीर और मजदूर तबके के लोगों को अब दिन के खाने के लिए 30 से 50 रुपये खर्च नहीं करने होंगे. अब 5 रुपये में स्वादिष्ट एक वक्त का खाना आसानी से मिल सकता है. यह मुहिम जिला मुख्यालय रुद्रपुर पर जिंदगी जिंदाबाद संस्था द्वारा शुरू की गई है. संस्था द्वारा पांच रुपये में दोपहर का स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके पीछे संस्था का मकसद उन राहगीरों ओर मजदूरों को राहत देना है, जो काम के लिए इधर- उधर भटक रहे हैं. संस्था द्वारा रोजाना अलग-अलग भोजन परोसा जाता है.
संस्था संचालक के मुताबिक, लोगों को रुद्रपुर डीडी चौक पर पांच रुपये का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें रोजना चावल के साथ अलग-अलग दाल उपलब्ध कराई जाती है. संस्था के संचालक करम जीत चन्ना ने बताया कि लॉक डाउन के बाद लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए संस्था द्वारा 5 रुपये में भोजन परोसा जा रहा है.