रुद्रपुर: पंतनगर, पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच जल्द ही एक बार फिर हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में सेवा को शुरू किया जा सकता है. साथ ही चंडीगढ़ और लखनऊ के लिए भी सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके अलावा हेरिटेज हवाई कंपनी दो नए रूटों में भी हवाई सेवाओं को शुरू कर सकती है.
पिछले पांच महीनों से बन्द पड़ी हवाई सेवा को एक फिर से शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है. 10 फरवरी को अचानक पन्तनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर पिथौरागढ़ की ओर रवाना हुए एयरक्राफ्ट में कुछ टेक्निकल फॉल्ट आ गई थी. जिसके बाद जहाज की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. जिसके बाद से लेकर अबतक पन्तनगर, पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच हवाई सेवाएं रुकी हुई थी.
पढ़ें- श्रीदेव सुमन पुण्यतिथि: टिहरी के लोगों को दिलाना था इंसाफ, 84 दिनों तक भूखे-प्यासे रहकर लड़ी लड़ाई
सूत्रों के अनुसार अब एक बार फिर हवाई कंपनी हेरिटेज एवियशन द्वारा पन्तनगर एयरपोर्ट को मेल भेजकर अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से हवाई सेवा शुरू करने के लिए कहा गया है. साथ ही कंपनी दो अन्य नए रूट में भी हवाई सेवाएं शुरू कर सकती है.
लखनऊ और चंडीगढ़ के बीच भी हवाई सेवा अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो सकती है. जिसके बाद से दिल्ली से फ्लाइट पंतनगर एयरपोर्ट से होकर लखनऊ और चंडीगढ़ जाएगी. हालांकि इस संबंध में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. सूत्रों के अनुसार पिथौरागढ़ रूट में 10 सीटर प्लेन ही चलेगा, जबकि चंडीगढ़ और लखनऊ के बीच 34 और 72 सीटर एयरक्राफ्ट लगाया जाएगा.