रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर, पंतनगर, दिनेशपुर और ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में पांच लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई. दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है. जबकि, दो लोगों के शव संदिग्ध हालत में मिले हैं. वहीं, एक शख्स की मौत ट्रेन से कटकर हुई है. पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
उधमसिंह नगर के दिनेशपुर, पंतनगर, ट्रांजिट कैंप और रुद्रपुर थाना क्षेत्र में पांच लोगों की अलग-अलग हादसे में मौत हो गई. पहला मामला ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के किच्छा बाईपास रोड का है. यहां 28 वर्षीय अजय पाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अजय ट्रांजिट कैंप से किच्छा की ओर बाइक से निकला था. तीन पानी बाईपास के पास बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में अजय की मौके पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना पंतनगर थाना क्षेत्र के सिडकुल चौकी की है. यहां दो दिन से गायब चल रहे एक शख्स का शव पानी की टंकी में मिला है. शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
तीसरा मामला रुद्रपुर थाना क्षेत्र का है, यहां पंकज साहनी नाम का शख्स रविवार देर रात ससुराल गंगापुर से घर भगवानपुर, रुद्रपुर के लिए निकला था. तभी बिंदुखत्ता मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. चौथा मामला दिनेशपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पर एक शख्स की संदिग्ध परस्थितियों में मौत हो गई. मृतक संजय कोली निवासी दिनेशपुर सोमवार दोपहर घर से निकला था. लेकिन देर रात उसका शव पानी के टंकी के पास मिला. जानकारी के मुताबिक संजय नशे का आदी था.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग में 80 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, एक घायल
वहीं, पांचवां मामला पंतनगर थाना क्षेत्र का है. यहां संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से दिल्ली निवासी राकेश प्रभाकर की मौत हो गई. राकेश प्रभाकर पंतनगर सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था और उसी फैक्ट्री में रहता था. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमॉर्टम कराने बाद परिजनों को सौंप दिया है. थाना पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है.