गदरपुर: शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर नगर के दुर्गा मंदिर में दुर्गा पूजा महोत्सव की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ हो गया. जिसमें मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा के समक्ष पुरोहित द्वारा पूजा अर्चना की गई. इसी के साथ पांच दिवसीय दुर्गा पूजा का आगाज हो गया है.
बता दें कि दुर्गा पूजा बंगालियों का प्रमुख त्योहार है, हर वर्ष की तरह दुर्गा पूजा का महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, तथा पूरे उत्तराखंड में सबसे बड़ा दुर्गा पूजा गदरपुर के दिनेशपुर नगर में होता है. जिसमें भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जाते हैं. जिसमें भाग लेने के लिए दूर-दराज से कलाकार आकर अपने प्रतिभा को दिखाते हैं. उसके साथ-साथ बहुत बड़ा मेले का भी आयोजन किया जाता है.
जिसे देखने के लिए दूर-दराज से हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते दुर्गा पूजा का महोत्सव में बिल्कुल भी रौनक नहीं है. वहीं, स्थानीय लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : काशीपुर की हेमा देवी ने किया देह दान, मेडिकल रिसर्च में आएगा काम
चेयरमैन पति हिमांशु सरकार ने कहा कि नवरात्रि के उपलक्ष में दिनेशपुर में दुर्गा पूजा बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहता है और लॉकडाउन के गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा पूजा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. जिसमें मात्र 200 लोग मौजूद रहेंगे. और प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पालन करेंगे .