रुद्रपुर: गढ़वाल में देहरादून के बाद अब कुमाऊं के रुद्रपुर में भी साइबर थाने का शुभारंभ किया गया है. यह कुमाऊं मंडल का पहला साइबर थाना है. थाने के शुभारंभ के साथ ही पहला मुकदमा भी दर्ज हुआ है. थाने का शुभारंभ एसएसपी डीएस कुंवर व एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वतंत्र कुमार ने रिबन काटकर किया. अब साइबर क्राइम से संबंधित मामलों की जांच थाने में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा की जाएगी.
नए साल के अवसर पर कुमाऊं को पहला साइबर थाना मिल चुका है. रुद्रपुर-नैनीताल हाइवे स्थित पुरानी सिडकुल चौकी में साइबर थाने का शुभारंभ एसएसपी दलीप सिंह कुंवर व एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वतंत्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. इस दौरान उन्होंने कहां कि साइबर अपराध लगातार बढ़ रहा है. साइबर अपराधी देश-विदेश में बैठकर विभिन्न माध्यमों से साइबर ठगी कर रहे हैं. साइबर अपराध को कम करने के लिए रुद्रपुर में अस्थायी थाना खोला गया है. जहां पर कुमांऊ में होने वाले साइबर अपराध दर्ज किए जाएंगे.
एसटीएफ के एडिशनल एसपी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि साइबर थाना खुलने से अपराधियों व अपराध पर अंकुश लगेगा. उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी को साइबर थाने की कमान सौंपी गई है. उनके नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम काम करेगी. टीम में एक इंस्पेक्टर, दो एसआई, दो हेड कांस्टेबल, एक साइबर विशेषज्ञ, चार कांस्टेबल, एक ड्राइवर व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी शामिल हैं.
पढ़ें: अनिवार्य फास्टैग से लेकर चेक के लिए पॉजिटिव पे, जानिए 1 जनवरी से बदल जाएंगे कौन से नियम
प्रदेशभर में बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए कुमाऊं के पहले साइबर थाने का शुभारंभ रुद्रपुर में किया गया. थाने के शुभारंभ के साथ ही पहला मुकदमा दर्ज किया गया है. ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि उसके पैन कार्ड का दुरुपयोग जीएसटी में किया जा रहा है. जिसपर साइबर थाने द्वारा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.