ETV Bharat / state

पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ी दे गयी दगा - पोल्ट्री फार्म में आग

गदरपुर की लखनऊ कॉलोनी में एक पोल्ट्री फार्म में आग लग गई. आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ ही दूरी पर बंद हो गई.

gadarpur news
पोल्ट्री फार्म में आग
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:10 PM IST

गदरपुरः लखनऊ कॉलोनी में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल के लिए निकली, लेकिन 5 किलोमीटर का रास्ता तय करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया. हद तो तब हो गई, जब घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंजन फेल हो गया. इससे समय पर आग नहीं बुझाई जा सकी. तब तक फार्म समेत मजदूरों का सामान जलकर खाक हो गया.

पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग.

जानकारी के मुताबिक, गदरपुर थाना क्षेत्र की लखनऊ कॉलोनी में पोल्ट्री फार्म में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित मुकेश मलिक और मोहन मलिक ने बताया कि आग लगने से पोल्ट्री फार्म समेत मजदूरों का सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ दूरी पर बंद हो गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को धक्का लगा कर स्टार्ट किया और घटना स्थल तक पहुंचाया, लेकिन तब तक पूरा फार्म जल चुका था.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र के पुतले के आगे बजाए वाद्य यंत्र, कहा-नींद से जागो सरकार

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का बीते एक साल कोई फिटनेस नहीं करवाया गया था. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि अचानक गाड़ी कैसे बंद हो गई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन गाड़ियों का समय पर फिटनेस क्यों नहीं करवाया जाता? ये तो गनीमत रही कि आग किसी आवासीय मकान या आबादी वाली जगह पर नहीं लगी. ऐसे में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के दगा देने से पोल्ट्री फार्म संचालक का काफी नुकसान हो गया है.

गदरपुरः लखनऊ कॉलोनी में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में अचानक आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर बिग्रेड की गाड़ी घटना स्थल के लिए निकली, लेकिन 5 किलोमीटर का रास्ता तय करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया. हद तो तब हो गई, जब घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का इंजन फेल हो गया. इससे समय पर आग नहीं बुझाई जा सकी. तब तक फार्म समेत मजदूरों का सामान जलकर खाक हो गया.

पोल्ट्री फार्म में लगी भीषण आग.

जानकारी के मुताबिक, गदरपुर थाना क्षेत्र की लखनऊ कॉलोनी में पोल्ट्री फार्म में बुधवार की सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरे पोल्ट्री फार्म को अपनी चपेट में ले लिया. पीड़ित मुकेश मलिक और मोहन मलिक ने बताया कि आग लगने से पोल्ट्री फार्म समेत मजदूरों का सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ दूरी पर बंद हो गई. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को धक्का लगा कर स्टार्ट किया और घटना स्थल तक पहुंचाया, लेकिन तब तक पूरा फार्म जल चुका था.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने CM त्रिवेंद्र के पुतले के आगे बजाए वाद्य यंत्र, कहा-नींद से जागो सरकार

बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी का बीते एक साल कोई फिटनेस नहीं करवाया गया था. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों का कहना है कि अचानक गाड़ी कैसे बंद हो गई इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन गाड़ियों का समय पर फिटनेस क्यों नहीं करवाया जाता? ये तो गनीमत रही कि आग किसी आवासीय मकान या आबादी वाली जगह पर नहीं लगी. ऐसे में किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी के दगा देने से पोल्ट्री फार्म संचालक का काफी नुकसान हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.