ETV Bharat / state

लक्सर में गेहूं व गन्ने की खड़ी फसल में लगी आग, खटीमा में मदद को बढ़े हाथ - khatima fire

लक्सर के तहसील के खानपुर ब्लॉक के महेश्वरा गांव में दो किसानों के गेहूं व गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई.

लक्सर
खेत में लगी
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 11:25 AM IST

लक्सर/खटीमा: तहसील के खानपुर ब्लॉक के महेश्वरा गांव में दो किसानों के गेहूं व गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई. आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं खटीमा में बीते दिन किसानों के गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने के बाद कुछ युवा मदद के लिए आगे आए हैं.

लक्सर के तहसील के खानपुर ब्लॉक के महेश्वरा गांव में निवासी किसान कपिल कुमार व सुबोध कुमार पुत्र कंवरपाल के गेहूं व गन्ने की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. इस दौरान करीब दस बीघा गेहूं और नौ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

पढ़ें:गेहूं की खरीद ने पकड़ी रफ्तार, 30 करोड़ का बजट जारी

खटीमा में मदद के लिए बढ़े हाथ

बीते दिन किसानों के गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग से कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. जिसके चलते उन परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कुछ युवा आगे आए हैं. युवाओं ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राशन की व्यवस्था की.

लक्सर/खटीमा: तहसील के खानपुर ब्लॉक के महेश्वरा गांव में दो किसानों के गेहूं व गन्ने की खड़ी फसल में आग लग गई. आनन-फानन में घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई, मौके पर पहुंची दमकल कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं खटीमा में बीते दिन किसानों के गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने के बाद कुछ युवा मदद के लिए आगे आए हैं.

लक्सर के तहसील के खानपुर ब्लॉक के महेश्वरा गांव में निवासी किसान कपिल कुमार व सुबोध कुमार पुत्र कंवरपाल के गेहूं व गन्ने की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. इस दौरान करीब दस बीघा गेहूं और नौ बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई.

पढ़ें:गेहूं की खरीद ने पकड़ी रफ्तार, 30 करोड़ का बजट जारी

खटीमा में मदद के लिए बढ़े हाथ

बीते दिन किसानों के गेहूं के खेतों में अज्ञात कारणों से लगी आग से कई एकड़ फसल जलकर राख हो गई. जिसके चलते उन परिवारों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है. पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कुछ युवा आगे आए हैं. युवाओं ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राशन की व्यवस्था की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.