रुद्रपुर: पंतनगर सिडकुल की ग्रीन पैनल फैक्ट्री के बॉयलर में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते आग ने पैनल को अपनी चपेट में ले लिया. आग से बॉयलर में काम कर रहे कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई. तुरंत ही फायर ब्रिगेड को आग लगने के बारे में बताया गया. पांच वाहनों के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया सका. फिलहाल आग किस वजह से लगी उसका पता किया जा रहा है और आग लगने से हुए नुकसान का आकलन हो रहा है.
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू: सिडकुल पंतनगर के ग्रीन पैनल फैक्ट्री के बॉयलर में आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा घटना की जानकारी सिडकुल पुलिस और फायर को दी गई. सूचना पाकर पहुंचे दमकल के पांच वाहनों ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. अग्निशमन विभाग फिलहाल इस आकलन में जुटा है कि कितना नुकसान हुआ है. अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आज सुबह सवा नौ बजे फैक्ट्री के बॉयलर के ऊपर रखे ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लग गई.
पढ़ें-Roorkee Explosion: ई रिक्शा चालक का बड़ा खुलासा, इस वजह से पटाखा फैक्ट्री में हुआ था विस्फोट
नुकसान का किया जा रहा आकलन: देखते ही देखते आग ने पैनल को अपनी चपेट में ले लिया. आग से बॉयलर में काम कर रहे कर्मचारियों में चीख पुकार मच गई. जिसके बाद आग लगने की सूचना अग्निशमन की टीम को दी गयी. सूचना पाकर सीएफओ वंश बहादुर, सिडकुल इंचार्ज ईसम सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली गई. विभाग आग लगने से हुए नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है.