खटीमा: सीमांत तहसील खटीमा के नेपाल बॉर्डर से सटे मेलाघाट के बाजार में बीती रात एक दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई. दुकान स्वामी और पड़ोसियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी. देखते ही देखते आग से दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया.
गौर हो कि मेलाघाट गांव के बाजार में रात को उस समय हड़कंप मच गया जब बाजार में विनोद कुमार की दुकान से धुआं निकलने लगा. दुकान से धुआं निकलता देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.वहीं मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने दुकान स्वामी विनोद कुमार को फोन घटना की जानकारी दी.
पढ़ें-हिमाचल और उत्तराखंड में क्यों तेजी से दरक रहे पहाड़? वैज्ञानिकों ने बताई वजह
वहीं आग ने कुछ देरी में ही विकराल रूप ले लिया. साथ ही आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. देखते ही देखते दुकान में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. दुकान स्वामी के अनुसार त्योहारी सीजन के चलते दुकान में जूते, चप्पल, कॉस्मेटिक सामान, गिफ्ट आइटम्स और अन्य सामान भरा हुआ था. जो आग की भेंट चढ़ गया.