रुद्रपुर: लॉकडाउन और कोरोना वायरस को लेकर कोई भी व्यक्ति यदि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें पोस्ट या शेयर कर रहा तो उसके खिलाफ पुलिस तत्काल कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी तुरंत कार्रवाई कर रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया रुद्रपुर से. यहां गूलरभोज चौकी पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
ऊधम सिंह नगर जिले की गूलरभोज चौकी में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्र में अफवाह फैलाने और लॉक डाउन का पालन न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों ने इलाके में अफवाह फैला कर ग्रामीणों और पुलिस-प्रशासन को गुमराह करने का काम किया है.
पढ़ें- दून अस्पताल में सैंपल लेने वाले माइक्रोबायोलॉजिस्ट में कोरोना के लक्षण, किया गया आइसोलेट
आठ अप्रैल को रात 10 बजे नई बस्ती गूलरभोज में किसी व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई थी कि उसने खेत में कुर्ता-पायजामा पहने किसी व्यक्ति को जाते हुए देखा है. इस अफवाह पर ग्रामीणों ने अपनी छतों से शोर मचाना शुरू कर दिया. कुछ ग्रामीण हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेतों में कुर्ता-पायजामा पहने व्यक्ति को खोजने भी लगे थे. ग्रामीणों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी थी.
सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव में पहुंची. ग्रामीणों को शांत कराया और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की. अफवाह फैलाने के आरोपी में पुलिस ने दीवान सिंह, नीरज, राजू और घनश्याम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.