रुद्रपुर: पति-पत्नी का विवाद सुलझाने के लिए पत्नी को बुलाने गई पुलिस टीम पर एक महिला सहित अन्य 2 महिलाओं पर अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है. हरकत में आई पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही महिला सिपाही का मेडिकल कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, भूतबंग्ला निवासी एक शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसका निकाह पड़ोस में रहने वाली एक युवती से 2017 में हुआ था. निकाह के बाद उसकी पत्नी घर में लड़ाई झगड़ा करने लगी. विवाह के 20 से 25 दिन बाद वह घर से मायके चली गई. जिसके बाद उसने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज की मांग को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था. बीते दिन वो अचानक घर पहुंच गई और घर में लड़ाई झगड़ा कर वहीं रहने लगी. मामला कोतवाली तक पहुंचा तो पुलिस ने पति पत्नी के बीच सुलह कराने को लेकर पति और पत्नी को कोतवाली बुला लिया.
यह भी पढ़ें-अवैध खनन पर पुलिस टीम की छापेमारी, चार डंपर और ट्रैक्टर ट्राली को किया सीज
पति तो कोतवाली पहुंच गया, लेकिन पत्नी कोतवाली आने को तैयार नहीं हुई, जिसके बाद रम्पुरा चौकी इंचार्ज के निर्देश पर पत्नी को बुलाने के लिए एक सिपाही व महिला सिपाही को भेजा गया. आरोप है कि इस दौरान उक्त महिला ने महिला सिपाही के साथ अभद्रता और मारपीट की. जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही महिला सिपाही का मेडिकल कर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. वहीं कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.