सितारगंज: जसपुर में एक महीने पहले हजीरो कृपाचार्य गांव के जंगल में एक युवक मृत हालत में मिला था. अब इस मामले में मृतक युवक के पिता ने अवैध संबंधों एवं साजिश का शक जाहिर किया है. मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधू समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.
बता दें कि बिजनौर जिले के गडवा वाला के रहने वाले देवेंद्र सिंह ने कहा कि उसका बेटा पंकज कुमार रुद्रपुर में कोरियर सर्विस का करता था. उसकी बहू दीपमाला अपने मायके जसपुर में रहती थी. दीपमाला ने पंकज को जसपुर बुलाया और अपने एक रिश्तेदार के यहां किराए के मकान पर रहने को कहा. जहां पंकज डेढ़ साल तक किराए में रहा. देवेंद्र सिंह ने बताया कि बीती 9 मई की रात 10 बजे उसकी सास का फोन पंकज के बारे में पूछने के लिए फोन आया. उस दिन मना करने के बाद 17 मई को हजीरो कृकृपाचार्य के जंगल में पंकज कुमार का शव मिला. जिसकी जानकारी पुलिस ने उन्हें दी.
पढ़ें- निर्भया गैंगरेप केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह अब प्रणव पांड्या को करेंगे कठघरे में खड़ा
मृतक के पिता देवेंद्र सिंह ने कहा पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सिर पर चोट लगना बताया गया. मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि पंकज कुमार को उसकी पुत्रवधू और मकान मालिक के बीच अवैध-संबंधों का नतीजा भुगतना पड़ा. इन दोनों ने ही साजिश के तहत पंकज को मारकर जंगल में फेंक दिया था.