खटीमाः उत्तराखंड में धान खरीद (Paddy Procurement in Uttarakhand) शुरू हो गई है. आज जब किसान अपना धान लेकर मंडी और राइस मिल पहुंचे तो उनका धान खरीदने से इनकार कर दिया गया. जिससे नाराज किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, एसडीएम ने किसानों और राइस मिलर्स के बीच बैठक कराई. जिसके बाद धान की खरीद शुरू हुई. अब राइस मिलर्स कच्चे आढ़ती से नहीं, बल्कि सरकारी क्रय केंद्रों के माध्यम से धान खरीदेंगे.
बता दें कि उत्तराखंड में एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो गई है. आज जब किसान अपना धान ट्रैक्टर ट्रॉली में लादकर मंडी समिति और राइस मिलों में पहुंचे तो राइस मिलर्स ने धान तौलने से इनकार कर दिया. धान तौलने से इनकार करने से नाराज किसानों ने मंडी समिति के गेट पर ही धरना (Farmers Protest in Khatima) शुरू कर दिया. इस दौरान आक्रोशित किसानों ने प्रशासन और राइस मिल संचालकों पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में 125 बीघा धान की फसल पर लगा रोग, किसान ने ट्रैक्टर से रौंदा खेत
वहीं, किसानों का कहना था कि वो धान लेकर मंडी समिति में आए हैं, अब राइस मिलर्स उनसे धान नहीं खरीद रहे हैं. उधर, राइस मिलर्स खटीमा में धान खरीद का पुराना 145 करोड़ का पेमेंट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे. जिस वजह से उन्होंने धान खरीदने से इनकार कर दिया. इसके बाद वरिष्ठ विपणन अधिकारी के कार्यालय में उप जिलाधिकारी ने मिलर्स और किसानों के बीच वार्ता कराई.